नमस्कार साथियों उत्तर प्रदेश में पुरानी बड़ी सभी भारतीयों को पूरा करने के कड़े आदेश आज हमने एक बहुत ही बड़ा परिवर्तन देखा वह भी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का ट्वीट के द्वारा और मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से हारी है उसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ जी को समझ में आ गया है कि छात्रों की अनूढ़ेगी नहीं कर सकते हैं और बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ करना चाहिए तो इसीलिए उन्होंने सभी विभागों को आदेश दिया है कि वह तत्काल पुरानी लंबित पड़ी हुई भर्तियों को सिख से शीघ्र पूरा करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस की आईडी है और इस आईडी से एक ट्वीट आया है आप देख सकते हैं और ये ट्वीट क्या कहता है कि जिन विभागों में नियुक्तियां की जानी है वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोग को भेजा जाए और चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय करें ऐसा मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं क्या ऐसा मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं और कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री जी को यह बात पता चल गई है कि अगर भर्ती नहीं देंगे तो फिर परिणाम जो होने वाले हैं वो पॉजिटिव नहीं होंगे क्या परिणाम जो होने वाले हैं वो पॉजिटिव नहीं होने वाले हैं और भाई साहब बहुत पहले से उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है
जिसके बारे में समझना बहुत ही मुश्किल है जो सारी सत्ता की सीढ़ है वो यहीं से जाती है लेकिन इसको समझ नहीं सकते आप और बच्चे लगातार ही कह रहे थे कि भैया नौकरी दीजिए ना तो कई सालों से टी टीचर की भर्ती आई थी कई सालों से कांस्टेबल की भर्ती नहीं आई थी यूपी पुलिस यूपीएसआई इन सभी तमाम विभागों में इसके अलावा जो जटिलता देखी गई थी यूपी ट्रिपल एससी में पीईटी होता था उसका रिजल्ट आता था पर उसके साथ-साथ कोई नियुक्ति नहीं हुई लेखपाल की नियुक्ति ई नहीं हुई वीडियो की जो 2018-19 से भर्ती पड़ी है वो बहुत समय से लंबी लांबी पड़ी हुई थी
आपसे यह निवेदन करूंगा कि अब आप जिस भी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उसमें लग जाइए बच्चे क्योंकि सरकार लग गई है सरकार आपके सपने को साकार करने के लिए तैयार है पर आपको अब लगे रहना है ईमानदारी से मेहनत से जैसे सरकार ने चयन प्रक्रिया की समय सीमा तय कर ली है वैसे ही मैं आपसे कहूंगा कि आप भी अपनी पढ़ाई की समय सीमा तय करिए क्योंकि भाई साहब जिस ओर जमानी चलती है उस ओर जमाना चलता है आपने जिस तरीके की वोटिंग करी थी उसके आधार पर यह नोटिस है पर अब वोटिंग हो गई है अब अपने को क्या करना है तो अच्छे तरीके से लगन से मेहनत से साथी लग जाना है तो आप सभी लोगों से यह निवेदन है कि आप सभी अपनी पढ़ाई में लग जाइए जिस-जिस परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन सभी परीक्षाओं के प्रति केंद्रित हो जाइए मोह माया से दूर रहिए और बहुत अच्छे से पूरे लगन से पूरे मनोयोग से अपनी पढ़ाई को जारी रखिए आप सभी का धन्यवाद
- BSF Constable Head Constable ASI Vacancy 2024 June 3, 2024
- UPSC CMSE Recruitment 2024 April 11, 2024
- UPPSC Agriculture Services Apply Online 2024 April 10, 2024
- FCI Assistant Grade 3 Recruitment 2024 April 7, 2024
- Uttarakhand Cooperative Bank Clerk Online Form 2024 April 6, 2024
- Bihar Technical Grade III Recruitment 2024 April 1, 2024
- Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024 March 29, 2024