60244 पुलिस कांस्टेबल व पी ए सी भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम
60244 police constable and pac recruitment 2023
उत्तर प्रदेश पुलिस में 60244 Police Constable and pac Recruitment 2023 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो गई है।यह यूपी पुलिस के इतिहास में की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है।एसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विगत तीन वर्षों से यूपी पुलिस में कोई भी भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है।यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) एक हफ्ते के अंत में नोटीफिकेसन जारी करेगा । इसके बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 60,244 पदों पर भारतीय की जाएँगी ।
60244 police constable and pac recruitment date
पुलिस कांस्टेबल भर्ती आपका जो विज्ञापन है आपका बिल्कुल आने वाला है और समझो कि आ ही गया है और यहां पर देखिए लिखा हुआ है कि इसी हफ्ते शुरू होगी 60000 सिपाहियों की भर्ती सुबह के समाचार पत्रों के माध्यम से जो जानकारी दी गई थी उसमें एक चीज और थी चौकाने वाली वो यह थी कि आवेदन के लिए केवल 15 दिन का समय दिया जाएगा और आवेदन इसी हफ्ते से शुरू हो जाएंगे यानी कि इस समाचार पत्रों की अगर माने तो दिसंबर के महीने में ही आपका जो नोटिफिकेशन है वह जारी हो जाएगा और आवेदन की जो लास्ट डेट वह 10 या 15 जनवरी हो सकती है जिस हिसाब से इसमें जानकारी दी गई है यह केवल केवल 15 दिन का समय इसमें लिखा हुआ है अब बात करें परीक्षा के बारे में लिखा हुआ है कि अभी जो एग्जाम डेट्स वगैरह हैं उसकी जानकारियां बाद में दी जाएंगी ।
यहां पर देखिए के नीचे लिखा हुआ है
60244 police constable and pac recruitment form
आवेदन परीक्षण के बाद ये देखिए आवेदन परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा की तिथियां घोषित होंगी तो अभी ये अस्पष्ट है अभी बहुत सारे कल जो नोटिस जारी हुई थी नॉर्मलाइजेशन को लेकर के तो बहुत सारे लोगों का यह कहना था कि परीक्षा ऑनलाइन ही हो नॉर्मलाइजेशन की जो जो प्रक्रिया है वो आप लोगों ने देखा होगा यूपी ट्रिपल एससी भी अपनाता है या जितने भी भर्ती बोर्ड है जो ऑफलाइन परीक्षा लेते हैं वो भी अपनाते हैं अगर परीक्षा एक से अधिक पालियो में होती है तो तो इसका मतलब यह नहीं है कि परीक्षाआपकी ऑनलाइन ही होगी हां हो सकती है ये एक अलग बात है तो अभी इसके बारे में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन होगी और रही बात उम्र सीमा की तो वो एज रिलैक्सेशन को लेकर के आ रहे हैं ।
60244 police constable and pac recruitment pdf
3 साल एज रिलैक्सेशन की यह मांगें बिल्कुल जायज है और वास्तव में उम्र सीमा में छूट देना भी चाहिए जब केंद्र सरकार दे सकती है ऐसी जीडी की पिछली वाली वैकेंसी में अग्निवीर भर्ती में छूट दी जा सकती है पहली वाली और इसके बाद में भी जो अन्य राज्यों में अन्य भर्तियां हुई है चाहे वो पुलिस की भर्ती चाहे वो दरोगा की भर्ती हो हर जगह छूट दी गई है लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किसी भी भर्ती में छूट नहीं दी जा रही है ये इन छात्रों के साथ में अन्याय खास तौर से इसलिए कि इन विद्यार्थियों को दोबारा जिंदगी में मौका नहीं मिलेगा आपको पता होगा कि सामान्य वर्ग के लिए पुलिस पुलिस भर्ती में जो अधिकतम आयु सीमा होती है वह कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 22 वर्ष है और इन विद्यार्थियों का यह कहना है कि जब पिछली वैकेंसी आई थी तब इन विद्यार्थियों की 18 साल की एज नहीं थी और अब जो वैकेंसी आ रही है ।
up police vacancy 2023 online form date
और इस समय इनकी विद्यार्थी 22 साल नहीं है अब इनकी विद्यार्थी इसको क्रॉस कर चुकी है इन विद्यार्थियों की जो आयु है वो इससे ज्यादा हो चुके हैं वो 23 वर्ष के हो चुके हैं विद्यार्थियों को शक है कि लगता है सरकार उम्र सीमा में छूट नहीं देगी इस सरकार का कोई बयान नहीं आया है और कुछ दिन पहले समाचार पत्रों के माध्यम से यह जानकारी दी गई थी कि सरकार उम्र सीमा में छूट नहीं देने जा रही है सरकार उम्र सीमा में छूट नहीं देने जा रही है तो मुझे लगता है कि जिस प्रकार से अभी कुछ दिन पहले आने के पहले पहले एक बार फिर से परीक्षा हो सकती है लेकिन देखने वाली बात यह ये है कि फरवरी और मार्च में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हैं लेकिन सरकार की यह योजना है कि किसी ना किसी तरीके से सभी विद्यार्थियों की एक बार परीक्षा करवा ली जाए तो आपके पास लगभग दो महीने का समय है ।
up police 2024 vacancy online apply date
इसलिए आप लोग अपनी तैयारी करना शुरू कर दें खास तौर से अभी आप लोग लिखित परीक्षा की तैयारी और ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस में ना रहे कि यार 55000 पद है 56000 पद है 62000 पद हैं और सबका सिलेक्शन हो जाएगा ऐसी बात बिल्कुल भी नहीं है उत्तर प्रदेश है यहां पर अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी आवेदन करते हैं और वैसे भी आजकल विद्यार्थी अच्छा खासा पढ़ रहे तो यह मान के चलिए कि आपकी जो परीक्षा है वह मार्च में होने जा रही है मार्च की योजना है जो जानकारी मिली है कि मार्च के मने में परीक्षा हो सकती है और मार्च को टारगेट करके आप लोग अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं और अगर विज्ञापन जारी हो गया हो रहा जैसे विज्ञापन तो जारी हो ही जाएगा विज्ञापन अगर जारी हो जाएगा परीक्षा की तारीखें अगर घोषित कर दी गई आवेदन के बाद से तो फिर आचार संहिता का इसमें कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ।
Letest Job
- UPSSSC Draftsman Recruitment 2023 : Cartographer salary
- UIIC Assistant Recruitment 2023, Eligibility, 300 Vacancies, How to form fill
- Bihar STET Examination 2024
- Railway Recruitment Cell 2023 | रेलवे सीधी भर्ती 2023
- Patna High Court District Judge Recruitment 2023
- UP Police Sports Quota Constable Recruitment 2023 :546 पुरुष/महिला पद के लिए आवेदन करें