RojgarDhamaka.Com
-: Online Form 2023 :-
Bihar STET Examination 2024
Date Of Post:- 14/12/2023
-: short notes :-
Bihar STET Examination 2024: short notes :-
Bihar School Examination Board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 14/12/2023 को Bihar STET Examination 2024 के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत सकते हैं।
Bihar School Examination Board ने बिहार राज्य पात्रता परीक्षा (एसएलईटी) बिहार राज्य में व्याख्याताओं और जूनियर रिसर्च फेलो की भर्ती के लिए बिहार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है।
अवलोकन
Name Of Post | Bihar Teacher Eligibility Test STET |
Advertisement No. | 1/2023 |
Organization Or Department | Bihar School Examination Board |
Date Of Start | 14/12/2023 |
Date Of Close | 02/01/2024 |
age limit | min:- 21 year // Max:- 37,40 year |
Medium Of Exam | Eligibility Test |
Selection Process | Offline Exam |
Official website | https://www.bsebstet2024.com/login |
Bihar Special School Teacher Eligibility Test BSSTET क्या है?
सबसे पहले जानते हैं Bihar Special School Teacher Eligibility Test BSSTET क्या है वे उम्मीदवार जो लेक्चरशिप या जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए नियुक्ति पाना चाहते हैं वे Bihar Special School Teacher Eligibility Test BSSTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरकर बिहार सेट परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद/बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड बिहार राज्य के छात्रों को लेक्चरशिप या जूनियर रिसर्च फेलोशिप की करने के लिए बिहार एसईटी का आयोजन करता है, जिसे बिहार राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा भी कहा जाता है।
-: DATE OF STARTING & APPLYING :-
Bihar STET Examination 2024:Important Dates
Bihar School Examination Board ने Bihar Teacher Eligibility Test STET के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत 14/12/2023 है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 02/01/2024 है।
बीएसईबी द्वारा बिहार एसटीईटी 2024 अधिसूचना 14/12/2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर upload कर दी है। उम्मीदवार 14/12/2023 से 02/01/2024 तक बिहार एसटीईटी के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। बिहार एसटीईटी परीक्षा आधिकारिक तौर पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए आयोजित की गई है।
जो उम्मीदवार बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9-10. कक्षा 11-12 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है सावधानीपूर्वक विज्ञापन को पढ़ें तत्पश्चात फार्म भरे
Application Begin : | 14/12/2023 |
Last Date For Registration | 02/01/2024 |
Last Date For Apply Online | 02/01/2024 |
Last Date For Online Payment | 02/01/2024 |
Admit Card | Announce Later |
Date Of Exam | Announce Later |
date of answer key | Announce Later |
Declaration result | Announce Later |
-: Age Guidelines:-
Bihar STET Examination 2024:Age Limit
Bihar STET Examination 2024 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी Bihar Teacher Eligibility Test STET हेतु – 21 year की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 37 year की आयु पूर्ण नहीं की हो और महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयोग के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
1.08.2023 को । –
post | Minimum Age | Maximum Age |
Male | 21 year | 37 year |
Female | 21 year | 40 year |
Age Relaxation Extra As Per Rules And They Can Read The Complete Advertisement
-: PAYMENT OF APPLICATION FEE:-
Bihar STET Examination 2024:Application Fees
Single Paper
Gen/BC/EWS :- | Rs. 960/- |
SC / sT/PH :- | Rs. 760/- |
Gen/BC/EWS :- | Rs. 1440/- |
SC / sT/PH :- | Rs. 1140/- |
Bihar SET Syllabus 2023
-: Essential Qualification:-
Bihar STET Examination 2024:Educational Qualification
Post name | Qualification |
पेपर 1 (माध्यमिक) | उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण या न्यूनतम 45% अंकों के साथ बैचलर डिग्री / मास्टर डिग्री (एनसीटीई मानदंडों के अनुसार) बी.एड. या 4 वर्षीय पाठ्यक्रम बीए बीएड/बीएससी बीएड परीक्षा उत्तीर्ण |
पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) | उम्मीदवार के पास 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड परीक्षा / बीए बीएड / बीएससी बीएड उत्तीर्ण या न्यूनतम 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (एनसीटीई मानदंडों के अनुसार) बी.एड. या 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और 3 साल का बीएड एमएड कोर्स |
For More Information Click Here WWW.Rojgardhamaka.Com
-: Bihar STET Form fill :-
Bihar STET Online Form 2024 Kaise Bhare
देखिए दोस्तों अभी जो है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार में STET पेपर है उसकी जो है फॉर्म फिल होना स्टार्ट हो गया है 2024 के लिए क्योंकि आप सभी जानते हैं कि दो बार जो है स्टेट पेपर भरे जाएंगे तो प्रथम चरण का जो है यहां पे फॉर्म फिल होना स्टार्ट हो गया है सबसे पहले आपको बता दें कि आपका जो फॉर्म है 14/12/2023 से शुरू किया गया है और 2 जनवरी 2024 तक जो है फॉर्म को फिल कर सकते हैं ठीक है अगर आप केवल पेपर वन या फिर पेपर टू के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं तो जनरल ईडब्ल्यूएस बीसी बीसी को ₹ 60 का पेमेंट करना होगा एससी एसटी फिजिकली हैंडीकैप्ड को ₹ 60 का पेमेंट करना होगा लेकिन अगर आप दोनों पेपर के लिए भरना चाहते हैं तो जनरल ई डब्लू एस बीसी बीसी को 1440 एससी एसटी फिजिकली हैंडिकैप को ₹1 40 का पेमेंट करना होगा आप दोनों पेपर के लिए एलिजिबल है
तो फॉर्म को भर सकते हैं पतताप वन अगर आप क्वालीफाई करते हैं तो आप जो है 9 से लेकर 10 तक के टीचर बनेंगे और पेपर टू क्वालीफाई करेंगे तो 11 से लेकर 12 तक के टीचर बनेंगे तो इसके लिए अलग-अलग जो है क्वालिफिकेशन रखे गए हैं जैसे कि पेपर वन की हम बात करें तो अगर आपने बैचलर डिग्री यानी कि स्नातक के साथ-साथ बीएड पास किया हुआ है 50 पर अंकों के के साथ हालांकि बीसी बीसी एससी एसटी को 5 पर छूट भी मिलता है तो 45 पर पर भी लोग फॉर्म को भर पाएंगे या फिर और भी बहुत सारे क्वालिफिकेशन है जैसे कि चार वर्ष का जो आपने बीए बीएड किया हुआ है बीएससी बीएड किया हुआ है तो भी आप फॉर्म को भर सकते हैं पेपर टू की हम बात करें तो अगर आप 50 पर अंकों के साथ पीजी किए हुए हैं और साथ ही साथ बीएड किए हुए हैं तो फॉर्म को भर सकते हैं एससी एसटी को यहां पे और बीसीबीसी को इसमें भी 5 पर का छूट यहां पे मिल जाता है
तो यहां पे मैंने आपको ऑलमोस्ट सारा जानकारी बता दिया डिटेल्स में जानने के लिए हमने जो है वीडियो बनाया हुआ उस वीडियो को देख सकते हैं एक बार उम्र सीमा की जानकारी आप ले लीजिएगा कम से कम जो है आपका उम्र जो है 21 साल होना चाहिए जो कि 1 8 और 24 से काउंटिंग किया जाएगा और जो भी जनरल मेल हैं उनका 37 वर्ष जनरल फीमेल के लिए 40 वर्ष और मेल फीमेल बीसीबीसी के लिए 40 साल और एससी एसटी मेल फीमेल के लिए 42 साल यहां पे उम्र रखे गए हैं ठीक है इसके अर्गत अगर आपका उम्र है तो फॉर्म को भर सकते हैं डॉक्यूमेंट के रिगार्डिंग भी हमने जानकारी दे दिया हुआ है चाहे तो चेक आउट कर सकते हैं यहां पे आपको एक ऑप्शन मिलेगा अप्लाई ऑनलाइन इस पे आपको क्लिक करना है
तो देखेंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इसका जो लिंक है उसको एक्टिवेट कर दिया गया हालांकि यहां भी विज्ञापन जारी किया गया है जिसे डाउनलोड करके आप सभी जानकारी को पढ़ सकते हैं सबसे पहले क्या करना है कि फॉर्म भरने के लिए आपको जो है रजिस्टर न्यू कैंडिडेट के बटन पर क्लिक करना है यहां पे जो है कैंडिडेट का फुल नेम लिखना है जो भी उसके मैट्रिक के सर्टिफिकेट पे है फिर उसका कंफर्म नाम सेम लिख देना है यहां पे मेल आईडी मोबाइल नंबर जो कि सही ढंग से फिल करना है क्योंकि इसका काम लगेगा ओटीपी आता है फिर एक बताना है उसी पासवर्ड को कंफर्म करना है और रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है अब जैसे ही रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पे एक ओटीपी जाएगा ओटीपी को डालेंगे उसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करेंगे तो इस तरह से आपका जो रजिस्ट्रेशन है कंप्लीट हो जाएगा यहां पे आपको जो ही मोबाइल नंबर जो भी आपने दिया हुआ है उसको डालेंगे आपने जो भी पासवर्ड बनाया हुआ है उस पासवर्ड को यहां पे डालेंगे
फिर यहां पे लॉग इन के बटन पर क्लिक करेंगे देखिए जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले तो बताया जाएगा कि सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पेमेंट करने से पहले अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक जांच कर ले और किसी प्रकार की त्रुटी है तो उसको सुधार कर लें क्योंकि पेमेंट करने के बाद आपको जो है सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा ठीक है तो इन बातों को ध्यान रखेंगे ओके करेंगे अब यहां पे देख सकते हैं कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा जहां पे अगर आप केवल पेपर वन के लिए भरना चाहते हैं नाइ टू 10 क्लास टीचर के लिए तो आप इसको टिक कर सकते हैं ओनली आप पेपर टू के लिए भरना चाहते हैं 11 से 12 टीचर के लिए तो आप इसको टिक कर सकते हैं
लेकिन दो दोनों पेपर के लिए भरना चाहते हैं तो आप इसको चूज कर सकते हैं चलिए मैं दोनों पेपर के लिए भरना चाहता हूं तो मैं यहां पे इसको चूज करूंगा फिर यहां पे अगर आपका बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का यूनिक आईडी नंबर है तो आप यहां पर डालेंगे हालांकि मैंडेटरी नहीं है जहां भी स्टार लगा हुआ है उसको भरना है जहां नहीं लगा हुआ उसको आप छोड़ भी सकते हैं ठीक है तो यहां पे अगर है तो भरिए नहीं तो इसको छोड़ सकते हैं उसके बाद यहां पे डिस्ट्रिक्ट का सिलेक्शन करना है डिस्ट्रिक्ट का सिलेक्शन करने के बाद यहां पे आपको बताना है कि एग्जाम जो है किस आप भाषा में देंगे इंग्लिश में या फिर हिंदी में तो उसके हिसाब से अपना जानकारी यहां पर सिलेक्ट ट करेंगे ठीक है उसके बाद यहां पे कैंडिडेट का नेम जो है
ऑटोमेटिक पहले से रहेगा जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया हुआ है फिर यहां पे मदर का नेम और मदर का नेम जो है फिर से आपको कंफर्म कर देना है जिस तरह से लिखेंगे उस तरह से फिर यहां पे टाइप कर देंगे कि इसमें किसी प्रकार की कोई मिस्टेक ना हो फादर का नेम डालेंगे और फादर का नेम कंफर्म करेंगे फिर यहां पे कैंडिडेट का जो डेट ऑफ बर्थ है कैलेंडर के माध्यम से जैसे कि सबसे पहले तो सन आपको सेलेक्ट करना है कि आपका जो है कौन से सन में जन्म हुआ है फिर अपना जो है यहां मंथ और उसके बाद अपना डे बताएंगे इस तरह से जो है आपका फिर से इसको कंफर्म कर देना है जो भी आपने सेलेक्ट किया हुआ है तो इस तरह से आपका जो करंट एज है यहां पर देखने को मिल जाएगा
कि आपका जो करंट एज है वो कितना हो रहा है ठीक है उसके बाद यहां पे अपना जेंडर बताना है कि आप मेल हैं कि फीमेल हैं फिर यहां पे कैटेगरी जो है कैंडिडेट का बताना होगा कि आप जो है कौन सा कैटेगरी से आते हैं बीसी बीसी हैं एससी एसटी हैं ठीक है या फिर जनरल हैं तो जो भी कैटेगरी से हैं उस कैटेगरी को सिलेक्ट करेंगे फिर इसको कंफर्म करेंगे कि हां हम इस कैटेगरी से हैं तो यहां पे आपको कंफर्म करना होगा ध्यान रखिएगा अगर आप सीबी से आते हैं तो आपको जो है नॉन क्रिम लेयर देना होगा जो कि बिहार सरकार के अंतर्गत बना होना चाहिए एससी एसटी से आते हैं तो आपको सर्टिफिकेट देना होगा कास्ट सर्टिफिकेट और जनरल में आई थिंक अगर आप ईडब्ल्यूएस से आएंगे तो आपको देना होगा
Bihar STET Examination 2024 Form fill
अन्यथा आप यहां पे नहीं देंगे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा ठीक है उसके बाद यहां पे कैटेगरी सर्टिफिकेट में अगर आप बीसीबीसी हैं तो अपना नॉन क्रिमिनल यहां पर अपलोड करेंगे और एससी एसटी है तो अपना जो है कास्ट सर्टिफिकेट यहां पे अपलोड करेंगे ध्यान रखेंगे जो महिला होगी उनका जो कास्ट सर्टिफिकेट या फिर एनसीएल है उनके अ जो माइके होता है ना पिता के एड्रेस से और पिता के नाम से इशू होना चाहिए पति के नाम से नहीं ध्यान रखिएगा शादीशुदा महिलाओं के लिए हम कह रहे हैं ठीक है उसके बाद अपना नेशनलिटी बताना है तो इंडियन ही रहेगा फिर यहां पे अपना डोमिसाइल बताएंगे क्या बिहार के हैं बिहार के हैं तभी ना आपको रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा नहीं है तो आप जनरल में जाएंगे
हालांकि बिहार के अदर लोग भी इस फॉर्म को भर सकते हैं कोई भी दिक्कत नहीं है यस करेंगे तो आपको जो डोमिसाइल देना होगा क्योंकि आप बिहार के निवासी हैं तो आपको रिवरेन का लाभ मिलता है और नो करेंगे तो आपको किसी प्रकार की रिशन के लाभ नहीं मिलेगा अब सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए अपलोड के बटन पर क्लिक करें कर जहां भी आपका सर्टिफिकेट है इस तरह से अपलोड हो जाएगा फिर इसको भी आप यहां से अपलोड कर लेंगे ठीक है इसको अपलोड हो जाएगा तो यहां पे देखने को मिल जाएगा कि आपका सर्टिफिकेट यहां पे अपलोड हो गया है उसके बाद थोड़ा सा नीचे आएंगे अब यहां पे देख सकते हैं कि पूछ रहा है कि अगर आप विकलां है तो यहां पे यस करेंगे ना तो आप बताएंगे किस प्रकार के विकलां है और विकलां सर्टिफिकेट यहां पे अपलोड करना होगा नहीं है तो आप इसको नो करेंगे तो जानकारी आपको नहीं भरनी होगी ठीक है
Bihar STET Examination 2024
फिर यहां पे ईएस सर्विस मेंस है तो आप यहां पे बता सकते हैं बताएंगे तो अपना सर्विस सर्टिफिकेट जॉइनिंग डेट कब आप लीव किए हैं टोटल कितना जो है डे काम किए हैं मतलब कितना लेंथ काम किए वो बताएंगे नहीं है तो यहां पे नो कर देंगे ठीक है अब यहां पे अपना जो है क्वालिफिकेशन इंफॉर्मेशन डालनी है जिसमें सबसे पहले तो आपको मैट्रिक इंटरमीडिएट ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन बीएड और अदर कोई भी आपने क्वालिफिकेशन आप डाले हुए हैं मतलब कि डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं मैट्रिक के बताएंगे कि आपने जो है कौन से बोर्ड कौन सी यूनिवर्सिटी से पास किया हुआ है कॉलेज का नाम क्या है रोल कोड क्या है रोल नंबर क्या है कब आपने पास किया हुआ है कितना अंक मैट्रिक में लेकर आए हुए आपका डिवीजन क्या है
परसेंटेज क्या है और सर्टिफिकेट को यहां पे अपलोड करेंगे ठीक है इस तरह सर्टिफिकेट अपलोड करेंगे तो सर्टिफिकेट आपका अपलोड हो जाएगा इसको यहां से व्यू भी कर सकते हैं ठीक है इस तरह से इंटरमीडिएट की भी ग्रेजुएशन की भी पोस्ट ग्रेजुएशन की भी अगर आपके पास है जैसे कि आप पेपर टू के लिए भरेंगे तो पोस्ट ग्रेजुएशन यहां पे आपको देनी होगी लेकिन पेपर वन के लिए भरेंगे तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन देने की जरूरत नहीं है ग्रेजुएशन पे ही आपका फॉर्म भरा जाएगा उसके बाद बीएड की अदर कोई क्वालिफिकेशन है तो उसकी भी जानकारी सेम इस तरह से आपको भरनी है और डॉक्यूमेंट यहां पे अपलोड करनी है ठीक है देख लेंगे यहां पे तो जो भी आपके पास क्वालिफिकेशन है
उसको जरूर फुलफिल कर देंगे सही-सही जानकारी यहां पर डालेंगे जैसे कि रोल कोड रोल नंबर हो गया पासिंग ईयर कितना मार्क्स लेकर आए हैं डिवीजन क्या है परसेंटेज क्या है ये सही-सही जानकारी आपको भरनी है ठीक है उसके बाद यहां पे पेपर वन के लिए आप अपना सब्जेक्ट बताएंगे कौन से सब्जेक्ट से भरना चाहते हैं क्योंकि जब भी आप स्टेट का फॉर्म भरेंगे ना तो उसमें सब्जेक्ट आपको बतानी होती है क्योंकि नोटिफिकेशन में देखेंगे तो यहां पे पेपर वन के लिए सब्जेक्ट यहां पे बताया गया है कि कौन से सब्जेक्ट आपके पास हैं तो उसके लिए क्वालिफिकेशन क्या है आप इसको जरूर चेक आउट कर लेंगे ठीक है तो इसमें से जो भी आप विषय लेना चाहते हैं उस विषय का जो है सिलेक्शन आप करेंगे
कि आप हिंदू उर्दू बांगला मैथली संस्कृत अरबिक या फिर म्यूजिक वगैरह वगर देखेंगे जो भी है आप यहां पे सेलेक्ट करेंगे जैसे कि मेरा जो है मैथ मैं लेना चाहता हूं मैथ से मैं रिलेटेड हूं तो यहां पे मैथ डालूंगा ठीक है उसके बाद पेपर टू के लिए भी हमने फॉर्म फिल करने के लिए सिलेक्शन किया हुआ है तो पेपर टू का जो आपका सब्जेक्ट है वो क्या रहेगा यहां पे पूछ रहा है तो मैं अपना पेपर टू का भी यहां पे दे देता हूं इस तरह से आप जो जिसके लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उसका जो है सब्जेक्ट का सिलेक्शन करेंगे उसके बाद बैंक अकाउंट इंफॉर्मेशन आपको देना होगा कि आपका जो है अकाउंट प नेम क्या है फिर कौन से ब्रांच और बैंक में आपका खाता है अकाउंट नंबर क्या है IFSC कोड क्या है आपको यहां पर डालनी होगी उसके बाद अपना जो है पूरा एड्रेस यहां पे लिखना है जैसे कि परमानेंट एड्रेस हो गया जिसमें पूरा अपना टाइप करेंगे
पोस्ट जो भी आपका है थाना वगैरह वगैरह जिला वाला आप यहां सिलेक्शन कर सकते हैं जैसे कि जिला का नाम लिखेंगे स्टेट का नाम लिखेंगे पिन कोड लिखेंगे उसके बाद मान लीजिए अगर आपका परमानेंट और प्रजेंट एड्रेस दोनों सेम है तो आप यहां पर टिक करेंगे तो दोनों सेम हो जाएगा लेकिन अलग-अलग है तो आप अलग-अलग यहां पे भरेंगे ठीक है उसके बाद यहां पे अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो आधार कार्ड नंबर यहां पे देंगे तो आप इसको टिक नहीं करेंगे ठीक है ध्यान रखिएगा लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है किसी भी कारण हो सकता है कि नहीं है तो आप यहां पे टिक कर देंगे तो टिक करने के बाद यहां पे नोट में बोलेगा कि यदि अभ्यर्थी के द्वारा आधार नंबर अंकित नहीं किया गया है तो उसके द्वारा निमांस घोषणा की जाएगी जैसे कि तक द्वारा घोषित करता हूं कि मैंने आधार नंबर ंट के आवेदन नहीं किया है
तथा मुझे आधार आवंटित नहीं हुआ है मैं समझता हूं कि मेरे द्वारा दी गई सभी गलत या फिर गलत घोंसला के आधार पर मेरा अभ्यर्थी रद्द कर दिया जाएगा मतलब कि ये देखिए आपके पास आधार कार्ड है तो यहां पे जरूर दे दे दीजिएगा नहीं है तभी जो है आपको इसको ट करना है ठीक है ध्यान रखिएगा अब यहां पे आपको जो है फोटो और सिग्नेचर यहां पे अपलोड करना है सबसे पहले फोटो की हम साइज की बात कर लेते हैं तो आपका जो है 20 के 20 से लेकर 100 केब के बीच में जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए 3.5 सए * 4.5 सीएम के जो ही डायमेंशन में होना चाहिए तो फोटो अपलोड के बटन पर क्लिक करेंगे जहां भी आपका फोटो है इस तरह से सेलेक्ट करेंगे तो आपका जो फोटो है इस तरह से अपलोड हो जाएगा ठीक है
और फोटो ध्यान रखिएगा कि वाइट बैकग्राउंड या फिर हल्के बैकग्राउंड में आपका होना चाहिए क्योंकि यहां पे सभी जानकारी यहां पे दिया गया है कि मैं पुष्टि करता हूं कि इस फॉर्म में दी गई जानकारी मेरे स्वतंत्र जानकारी और विश्वास के अनुसार सत्य है मतलब कि जो भी जानकारी देना है सही देना है ठीक है उसके बाद यहां पे आपको सिग्नेचर अपलोड करना है जो कि वाइट बैकग्राउंड पे आपका जो है सिग्नेचर होना चाहिए ठीक है तो इसका जो साइ है 10 केब से लेकर 50 केब के बीच में होना चाहिए अपलोड के बटन पर क्लिक करेंगे और जहां भी आपका सिग्नेचर है वहां से इस तरह से अपलोड करेंगे तो सिग्नेचर आपका अपलोड हो जाएगा देखिए प्रीव्यू पर क्लिक करने से पहले सबसे पहले एप्लीकेशन को जो है सेव करना है
तो इस तरह से सेव करेंगे तो आपका जो फॉर्म है सेव हो जाएगा उसके बाद प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करेंगे तो आप जो भी जानकारी यहां पे फिल आउट किए हुए हैं उसका जो है प्रीव्यू आपको देखने को मिलेगा जैसे कि मैं ऊपर करके आपको दिखा रहा हूं देखिए यहां से अपने जो भी फॉर्म भरा हुआ है जैसे कि आप किसके लिए अप्लाई किए हैं 9 टू 10 क्लास 11 टू दोनों पेपर के लिए हमने फिल किया हुआ है फिर यहां पे अपना डिस्ट्रिक्ट नेम और कोड आप डाले हुए हैं और आप कौन से मीडियम में जो अपना एग्जाम देना चाहते हैं उसकी जानकारी भरे हैं व फिर अपना पूरा जानकारी यहां पे फोटो सिग्नेचर हो गया और नीचे जो भी आपने क्वालिफिकेशन इंफॉर्मेशन को डाला होगा सभी आपको यहां पे देखने को मिल रहा होगा ठीक है
तो इसको जरूर चेक आउट कर लीजिएगा तो सभी को चेक आउट करने के बाद आप क्या करना है कि आपको जो है पेमेंट करना है आप चाहे तो इसमें किसी प्रकार की पेमेंट करने से पहले एडिट कर सकते हैं ठीक है क्योंकि आपको मौका मिलेगा लेकिन पेमेंट करने के बाद आपको एडिट का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि पहले ही नोटिफिकेशन में बता दिया गया है और टोटल अमाउंट आपको कितना पेमेंट करना है ₹1 40 क्योंकि दोनों पेपर के लिए हम फॉर्म भर रहे हैं तो यहां पे ₹1 40 का पेमेंट करना होगा ठीक है तो अब एडिट करना है किसी प्रकार की तो एडिट कर लीजिएगा प्रिंट करना है तो प्रिंट कर सकते हैं अब यहां पे लास्ट में आपको पेमेंट करना है तो पे के बटन पर क्लिक करेंगे तो यहां पे देख सकते हैं कि पे बाय पैसा का आपको ऑप्शन मिलेगा इस पे आपको क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद यहां पे आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आएगा जहां पे कार्ड से यूपीआई से नेट बैंकिंग से जिससे भी आप पेमेंट करना चाहते हैं
जैसे कार्ड का सिलेक्शन करेंगे तो कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं या फिर आप यूपीआई से करना चाहते हैं तो यूपीआई आईडी से पेमेंट कर सकते हैं या फिर नेट बैंकिंग से करना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग से कर सकते हैं दोबारा लॉगिन करेंगे तो आप जो भी पेमेंट करेंगे उसका स्थिति जो है आप यहां पे चेक कर पाएंगे जैसे कि यहां पे देख सकते हैं कि मैंने जो एक पेमेंट करने की कोशिश किया हुआ है जो कि पेंडिंग है अभी हुआ नहीं है ठीक है तो अगर नहीं हुआ है तो एक बार वेरीफाई करके पेमेंट को देख लेंगे तो हो जाएगा और नहीं हुआ है तो आपको जो है यहां पे फिर से दोबारा पेमेंट मतलब कि दोबारा मतलब ये नहीं है हमने पेमेंट को कंप्लीट नहीं किया था ऐसे ही छोड़ दिया था पेमेंट करने की कोशिश किया था और छोड़ दिया था पेमेंट नहीं किया था
तो लास्ट में आपको पेमेंट करने के बाद अपना जो है रजिस्ट्रेशन को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और जो भी अनल मेंट स्लीप है उसको भी यहां पे निकाल सकते हैं पेमेंट करने के बाद तो इस तरह से आपको वेरीफाई पेमेंट पर क्लिक करेंगे तो यहां पे देखिए दिखाएगा कि आपने पेमेंट नहीं किया हुआ है तो आप जो है यहां पे फिर से दोबारा पेमेंट करेंगे और उसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेंगे और लाजमेंट रिसीव को भी निकाल लेंगे इस तरह से जो है फॉर्म को आपको फिल आउट करना है तो जैसे कि आपने देखा कि मैंने जो है बिहार का जो स्टेट पेपर है पेपर वन और पेपर टू किस तरह से भर सकते हैं मैंने ऑलमोस्ट आपको सारा जानकारी बता दिया है
-: Bihar STET Syllabus:-
Name of the Subject Topic Wise Syllabus
Child Development & Pedagogy
Factors Affecting Child Development, dimensions of child development ,Adolescence, learning process, learning theory, The process of children creating a diverse context,teaching organization ,classroom management,Concept of Child-Centered Learning and Competency-Based Learning,Evaluation,individual differences,Persona,common behavioral problems in children,Adjustment
English
Verb,Noun,Articles,voices,Adverbs,Direct & Indirect Speech,Subject Verb Agreement,Conjunctions,Tenses,phrasal verbs,Idioms and phrases,Synonyms & antonyms,One-word substitution,spelling correction ,Comprehension
Hindi
Pure Forms of Dipthec Sentences,Antonyms,Synonyms,synonym words,one word for many words, proverbs and sayings,gender,Promise,phrase
Mathematics
algebra,average,Interest,mensuration 2d,Partnerships,Percent,Profit and Lossspeed, time and distance
quadratic equation,average,frequency polygon,histogram,Different,bar chart and pie chart,trigonometry,geometry,boats and streams,Discount
Urdu
basic language skills, such as reading, writing, and verbal ability,grammar skills
Sanskrit
basic language skills, such as reading, writing, and verbal ability,grammar skills,
Environmental Studies
children’s environment,child’s environment care and protection of the environment
Pedagogy,Integration of ICT in Environmental Science Teaching,
Science
the biology,Zoology,botany,Physics,Anthropology,chemistry,social science,Geography
History,Economics,Civics
Important topics wise of Paper 2
Topic Wise Syllabus
Computer & Information Technology
Microsoft Office
computer network
computer fundamentals
input and output devices
computer components
computer storage device
Internet
OSI model
General Knowledge / GK
sports vocabulary
world geography
Solar system
Indian states and capitals
countries and currencies
-: Exam Duration :-
परीक्षा अवधि | पेपर 1 (1 घंटा 15 मिनट) पेपर 2 (1 घंटा 15 मिनट) पेपर 3 (2 घंटे 30 मिनट) |
-: Selection Process:-
- Apply For The Various Posts Visit The Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in//page?menuName=Home
परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन पत्र को सुचारू रूप से भरने के लिए निम्नलिखित चरण दिए गए हैं
आधिकारिक पोर्टल https://www.bsebstet2024.com/login पर जाएं।
होम पेज पर जाए और महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन के ऑनलाइन आवेदन के कॉलम पर क्लिक करें हां और नए पेज पर नए आवेदन पोर्टल पर क्लिक करें
और यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और सावधानीपूर्वक आप उस में दिए गए कालम को भरना शुरू करें और फार्म भर जाने के बाद फार्म को Submit कर दें कुछ सेकंड के बाद आपको आपकी लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप अपनी लॉगिन आईडी से लॉगिन करें
और अब अपना आप विवरण भरना उस पार में शुरू करें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें उसके पश्चात आप अपने फार्म का एक बार निरीक्षण करने और उसके बाद फार्म को सबमिट कर दें अब दूसरे चरण में आपको अपने आवेदन का भुगतान करने के लिए भुगतान गेटवे को चुनना होगा
और वहां पर जाकर आप अपना निर्धारित शुल्क जमा करें शुल्क जमा करने के पश्चात आप अपना फार्म फाइनल सबमिट करें और अपने फार्म को भविष्य में कार्य हेतु डाउनलोड भी करके एक प्रति अपने पास रखने और आवेदन शुल्क की रसीद कॉपी प्रिंट आउट ले लें क्योंकि कभी भी इसकी आवश्यकता आपको पड़ सकती है
-: Apply Online:-
Apply For Online Registration | Click Here | |
Log-in For Online | Click Here | |
Advertisement Download | Click Here | |
Latest News Our Telegram Page | Click Here | |
Latest News Our Facebook Page | Click Here | |
Official Website | Click Here |
FAQsBihar STET Examination 2024
-
When Is The Application Starting For Bihar STET Examination 2024?
A:- Application Starting For 14/12/2023 Bihar STET Examination 2024
-
What Is The Last Date Of Application For Bihar STET Examination 2024?
A:- Last Date Of Application 02/01/2024 Of Bihar STET Examination 2024?
-
Bihar STET Examination 2024परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय, या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री। उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी), या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त एक समान परीक्षा, जैसे एसएलईटी/एसईटी उत्तीर्ण होना चाहिए
-
Bihar STET Examination 2024 आवेदन पत्र 2023 की अंतिम तिथि क्या है?
आरपीएससी आरएएस 2023 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 02/01/2024 है।
-
What is the syllabus of Bihar SET exam 2023?
Graduation and D.El.Ed or B.Ed Pass
Latest Govt Jobs Notifications
नमस्कार मैं अजय सिंह खरब स्वागत है आप सभी का आज के इस बेहतरीन सेशन में यह बिहार से संबंधित है और बिहार वाले हमारे जितने भी साथी हैं उन सभी के लिए मौके बिहार सरकार की ओर से बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से जो दिए जा रहे हैं बेटा यह मौके आप सब जानते हैं कि बार-बार आते नहीं है तो अच्छे से अपनी पढ़ाई करें अपना समय जो है वह पढ़ाई में ही लगाएं और इन परीक्षाओं को पास करके आप सभी शिक्षक बन कर के अपने और माता-पिता के सपनों को पूरा करें तो आइए हम लोग समझते हैं कि बिहार में भी जो नया नोटिफिकेशन आया है वह किस तरह से आया है यह कहा गया कि जो बिहार
विशेष विद्यालय होते हैं उनके लिए जो अध्यापक बनेंगे उनकी य पात्रता परीक्षा होगी 2023 अभी है अभी आप लोगों को अप्लाई करना है अप्लाई कब से कब तक करना है वह भी इसमें बता दिया गया है कि जो इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह सभी ऑफिशियल वेबसाइट जो कि बीएसबी s.com है उस पर आपको जाना है 212 से लेकर के और 2212 तक आप लोग अप्लाई कर देंगे अप्लाई ऑनलाइन ही करना है सिर्फ ऑनलाइन ही आप लोग अप्लाई कर सकते हैं अब बात आती है हमारे सामने कि कितनी परीक्षा होंगी परीक्षा में क्या कुछ हमसे पूछा जाएगा समझिए जरा आप इसे ध्यान से इसमें बता दिया गया कि जिनको अप्लाई करना है वह सिर्फ
ऑनलाइन ही अप्लाई करें और जब अप्लाई कर रहे होंगे तो उस दौरान कोई भी गलती ना करें जो ओरिजिनल आपके डॉक्यूमेंट हैं उन्हें देख कर के एकदम सही सूचना वहां पर देने का काम किया जाए कुछ भी गलत इंफॉर्मेशन ना दें दो परीक्षा आप लोगों की होंगी जो भी बिहार में विशेष विद्यालय अध्यापक बनना चाहते हैं उनके लिए यह पात्रता परीक्षा है दो परीक्षा होंगी एक परीक्षा वो होगी जो जो कि पहली कक्षा से लेकर के पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक बनेंगे उनके लिए और दूसरी परीक्षा उनके लिए होगी जो कि छठी सातवीं और आठवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनेंगे तो आप लोग अगर प्राइमरी लेवल पर
शिक्षक बनेंगे तो आपको परीक्षा देनी है और अगर अपर प्राइमरी लेवल पर आप शिक्षक बनेंगे तो आपको यह परीक्षा देनी है आप में से कई सारे बच्चे यह सोच रहे होंगे कि सर यह इतना क्लियर नहीं दिख रहा है कि हम लोग समझ पावे मैं बोल रहा हूं आप लोग उन शब्दों को बेटा सुनिए समझने के प्रयास कीजिए यह जो नोटिफिकेशन मिला है ठीक है इसका फॉर्मेट ही कुछ इस तरीके का है कि इतना ही नजर आ सकता है जितना आपको नजर आ रहा होगा इसका जो डिटेल नोटिफिकेशन है व अभी आना बाकी है वो आएगा तो उसको हम शेयर कर देंगे यह भी मैंने टेलीग्राम पर शेयर कर दिया है आप में से जिसको यह नहीं मिला
है या आप इसको डिटेल में अगर अच्छे से पढ़ना चाहते हैं तो टेलीग्राम चैनल जरूर जवाइन कर लें टेलीग्राम चैनल का नाम आप सभी को पता ही होगा जिसको टेलीग्राम चैनल का नाम नहीं पता है अभी मैं वीडियो के अंत में आप लोगों को बता दूंगा तो जो आप लोगों की परीक्षा होगी यहां पर ठीक है परीक्षा नंबर फर्स्ट जो आपकी होगी पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक उसमें आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे 150 नंबर की यह परीक्षा होगी और 150 मिनट में आपको यह परीक्षा देनी होती है इसमें सीडीपी आप लोगों की आएगी 30 नंबर की ठीक है 30 प्रश्न सीडीपी से आएंगे लेकिन सीडीपी वो सामान्य जो बाकी
पेपर में आती वो नहीं आएगी विशेष शिक्षक वाली जो सीडीपी होती है वह यहां पर आप लोगों से पूछी जाएगी जो विशेष शिक्षा और समावेशी शिक्षा से संबंधित होगी इसके अलावा भाषा एक आपकी होगी जो हिंदी उर्दू और बांगला में से कोई हो सकती है भाषा जो दूसरी आप लोगों की है वह अंग्रेजी होगी गणित और पर्यावरण अध्ययन यह पेपर फर्स्ट होगा पेपर सेकंड जो आप लोगों का होगा का छठी सातवीं आठवीं के आप शिक्षक बनेंगे तो वो भी 150 प्रश्न आप लोगों के पूछे जाएंगे 150 नंबर की परीक्षा होगी और 150 मिनट में आपको यह परीक्षा देनी है इसमें आप आएंगे सीडीपी आप लोगों से पूछी जाएगी बाल विकास
आपसे पूछा जाएगा जिसके 30 प्रश्न आएंगे ठीक है यह भी विशेष शिक्षा और समावेशी शिक्षा से संबंधित होंगे फिर भाषा एक भाषा दो और इसके साथ-साथ आपको बता दिया गया है कि गणित एवं विज्ञान या फिर सामाजिक विज्ञान से 60 प्रश्न आप लोगों के बने तो यह आप लोगों के परीक्षा का पैटर्न रहने वाला है जब आप लोग अप्लाई कर रहे हैं तो आप ध्यान दें इस बात पर कि जब आप लोग इस परीक्षा को पास कर रहे होंगे तो आपका स्कोर कुछ इस तरह से होना चाहिए सामान्य वर्ग के लिए 50 प्र अंक लेना अनिवार्य है पिछड़ा वर्ग के लिए यहां पर कह दिया गया है कि 45.5 प्र अंक अत्यंत पिछड़ा वर्ग
42.5 प्र अंक और फिर कि जो हमारी जनजाति जाति दिव्यांग महिलाएं जो साथी हमारी हैं उनके लिए 40 प्र अंक का बेटा यहां पर जिक्र किया गया है यह भी बता दिया गया है कि आपकी जो यह परीक्षा होगी वह मल्टीपल शिफ्ट में होती है तो इसमें यहां पर हम लोगों को देखने को मिलेगा नॉर्मलाइजेशन और नॉर्मलाइजेशन के बाद में जो फाइनल स्कोर निकल कर के आएगा वही मान्य होगा तो आप में से जो भी तैयारी अपने अभी कर रहे हैं या जो भी तैयारी अपने करना चाहते हैं बिहार में विशेष अध्यापक बनने के लिए वह मेरे साथ जुड़े रहे मैं आप लोगों की तैयारी करवाने की शुरुआत कर रहा हूं विशेष शिक्षा संबंधी
जितने भी प्रश्न आपके पेपर में आपसे पूछे जाएंगे वह सभी टॉपिक आपको करवा दिए जाएंगे इसके लिए टेलीग्राम चैनल जरूर जवाइन करें अगर आप लोगों ने टेलीग्राम चैनल जवाइन नहीं किया है तो वहीं पर आपको सारी सूचनाएं जो हैं वह लगातार दी जाएंगी एजे भाई एस आई एन जी एच के एच ए आर बी ए जे ए वाई एस आई एन जी एच के एच ए आर बी आप इस चैनल को जवाइन जरूर करें नमस्कार