मौखिक और लिखित
2.मानक हिन्दी किस बोली से विकसित हुई है ?
खह्री बोली
3. भारतीय संविधान में किस भाषा को ‘ राज भाषा ‘ के रूप स्वीकार किया गया है ?
.हिंदी
4.हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है?
दस
5.’ पर्यावरण ‘ शब्द का सन्धि – विच्छेद कौन सा है ?
परी + आवरण
6.वह शब्दांश जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं , उन्हें क्या कहते हैं?
उपसर्ग
7.’ कमल के समान नयन ‘ में समास है
कर्मधारय
8.निम्नलिखित में कौन सा अव्ययीभाव समास है ?
समय के अनुसार
9. ‘ आजन्म ‘ शब्द का समास विग्रह है?
जीवन पर्यन्त
10.शब्द की परिभाषा क्या है ?
शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
11.स्रोत की दृष्टि से शब्दों को कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
चार
12.जो शब्द संस्कृत भाषा से हिन्दी में ज्यों के त्यों आ गए हैं , उन्हें कहते हैं—
तत्सम
13. निम्न में से एक तत्सम शब्द छाँटकर बताइए
घोटक
14.निम्न में से कौन सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
कैची
15. विकारी शब्द होते हैं?
संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया
16.संज्ञा के कितने भेद हैं
तीन
17.निम्नलिखित में कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है ?
दर्द
18.हिन्दी में ‘ वचन ‘ कितने होते है ?
दो
19.निम्न मे कौन सी भाववाचक संज्ञा है ?
मित्रता
20.देश को हानि ‘ जयचन्दों ‘ से होती है रेखाकित में संज्ञा है—
जातिवाचक
21.कर्ता के लिंग का पता न होने पर क्रिया होती है— अनुसार
पुल्लिंग में
22.निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन सा है ?
.ठंढई
23.गरीबों को वस्त्र दो वाक्य में कारक है ?
कर्म कारक
24.सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं ?
छ
25.तुम्हें क्या चाहिए रेखांकित का सर्वनाम भेद है
प्रश्नवाचक सर्वनाम
26.मीरा ने आधा लिटर दूध पी लिया में विशेषण है-
परिमाणवाचक
27.” नल बूँद बूँद टपक रहा है ” वाक्य में रेखांकित है?
क्रिया विशेषण
28.’ सुमित सो रहा है वाक्य में क्रिया का भेद है
अकर्मक
29. कर्तृवाच्य में क्रिया संबंध होता है
कर्त्ता से
30. निम्नलिखित में कौन – सी क्रिया द्विकर्मक नहीं है ?
माँ नौकर से भोजन बनवाती है
31.मुझसे यह काम नहीं हो सकता में वाच्य है ?
कर्मवाच्य
32.” मुझसे हँसा नहीं जाता में वाच्य है?
भाववाच्य
33.निम्न में से कौन सा वाक्य कर्मवाच्य का नहीं है ?
पक्षी आकाश में उड़ते हैं
34.वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ?
तीन
35.अव्यय के भेद होते हैं
चार
36.निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा ? आज धन ……. कोई नहीं पूछता
के बिना
37.मोहन बाजार की ओर गया है , वाक्य में रेखांकित शब्द है
विशेषण
38. मैं जल्दी जाऊँगा ताकि आराम कर सकूँ वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है ?
संबंध बोधक
39.जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं , उन्हें कहते हैं
क्रिया विशेषण
40.मदन तेजी से दौड़ा वाक्य में क्रिया विशेषण का प्रकार बताइए ?
स्थानवाचक
41.कौन सा शब्द ‘ अज ‘ शब्द का अर्थ नहीं है ?
ब्रह्मा
42.निम्नलिखित में कौन सा ‘ कर ‘ शब्द का अर्थ नहीं है ?
कर्म
43.निम्न में से कौन सा विलोम युग्म ठीक है ??
अपव्यय मितव्यय
44.अज्ञेय शब्द के लिए एक वाक्यांश है
जिसे जाना न जा सके
45. निम्न वाक्य को उचित मुहावरा लगाकर पूरा कीजिए? परस्पर विरोधी दलों का सहारा लेना……..
अपने पावों पर कुल्हाड़ी मारना है
46.’ माथा ठनकना ‘ मुहावरे का अर्थ है?
शक होना
47.’ गागर में सागर ‘ मुहावरे का अर्थ है?
लम्बोदर
48.निम्न में कौन सा मुहावरा नहीं है ?
दूर के ढोल सुहावने
49.निम्नलिखित में से कौन – सी लोकोक्ति नहीं है ?
सिर ओखली में देना
50.खोदा पहाड़ निकली चुहिया ‘ लोकोक्ति का अर्थ है
hindi quiz with answers
परिश्रम अधिक और फल कम
51.वाक्य के घटक होते हैं
उद्देश्य और विधेय
52.सामान्यतः वाक्यों के भेद किए गए हैं ?
रचना और अर्थ के आधार पर
53. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ?
आठ
54. ” छि छि ! कितनी गन्दगी है ” वाक्य है?
विस्मयवाचक
55.यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ ‘ अर्थ के आधार पर वाक्य है ?
आज्ञावाचक
56.जो शब्द दो वाक्यांशों , शब्दों और वाक्यों को जोड़ने का कार्य करते हैं वे हैं?
समुच्चयबोधक
57. निम्नलिखित में कौन – सा संयुक्त वाक्य है ?
नारायण धनी है परन्तु कंजूस है
58. निम्न वाक्यों में से संयुक्त वाक्य कौन सा है ?
उसने खाना खाया और सो गया
59.निम्नलिखित में कौन – सा मिश्र वाक्य है ?
सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
60.निम्न वाक्य में रेखांकित उपवाक्य है- उस चित्र को उठाओ जो हुसैन का बनाया हुआ है ।
hindi quiz with answers
विशेषण उपवाक्य
61.’ मित्रों को काटकर केक खिलाओ वाक्य में अशुद्धि है
पदक्रम संबंधी
62.निम्न में से कौन – सा वाक्य शुद्ध है ?
मुझे ईश्वर पर विश्वास है
63. निम्नलिखित में कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?
हत्यारे को मृत्यु दण्ड की सजा हुई
64.निम्न वाक्यों में से शुद्ध वाक्य कौन सा है ?
भैंस का ताकतवर दूध होता है
65.रहिमन पानी राखिए , बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे , मोती मानूष चून ॥ के रेखांकित में कौन – सा अलंकार है ? ?
श्लेष
66.पीपरपात सरिस मन डोला ‘ में अलकार है-
उपमा
67.निम्न पंक्तियों में अलंकार है उस काल मारे क्रोध के , तनु काँपने उसका लगा । मानो हवा के जोर से , सोता हुआ सागर जगा ॥ ?
उत्प्रेछा
68.निर्गुण उपासक कवि है ?
कबीरदास
69. ‘ पद्मावत ‘ के रचियता का नाम क्या है ? ?
मलिक मोहम्मद जायसी
70. निम्नलिखित में से कौन सी रचना तुलसीदास की नहीं है ?
रस विलास
71.’ रामचरित मानस की भाषा है
अवधी भाषा
72.’ रामचरित मानस ‘ की शैली है
प्रबन्ध शैली
73.सूरदास की भक्ति किस भाव की थी ?
सखाभाव
74.निम्न में से किस पुस्तक में भ्रमरगीत का प्रसंग है ?
सूर सागर
75.ब्रजभाषा की एक प्रमुख रचना का नाम है
सूरसागर
76.बाल चित्रण में कौन सा कवि श्रेष्ठ है ?
सूरदास
77.रीतिकालीन कवियों का मुख्य विषय है
नायिका का रूप सौंदर्य का चित्रण
78.’ बिहारी सतसई ‘ के रचयिता कौन हैं ?
बिहारीलाल
79.निम्न में से मुसलमान होते हुए भी कौन सा कवि कृष्ण भक्त हुआ था ?
रसखान
80.. निम्नलिखित में से कौन सी रचना खड़ी बोली की है ?
hindi quiz with answers
साकेत
81.छायावाद के प्रमुख कवि हैं
जयशंकर प्रसाद
82.’ कामायनी ‘ महाकाव्य के रचयिता कौन हैं ?
जयशंकर प्रसाद
83.’ राम की शक्ति पूजा ‘ के रचनाकार हैं
सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला
84. ‘ बादल राग ‘ कविता के रचयिता हैं
सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला
85. प्रकृति के चतुर चितेरे कवि
सुमित्रानन्दन पंत
86.जनता और श्रम के गीत गाने वाले कवि हैं—
नागार्जुन
87.हिन्दी गजल लेखन का कार्य किसने प्रारंभ किया ?
दुष्यन्त कुमार
88.निम्न में से कौन सा कवि हास्यरस का नहीं है ?
गिरिजा कुमार माथुर
89. उपन्यास सम्राट किसे कहा जाता है ?
मुंशी प्रेमचन्द
90. ऐतिहासिक उपन्यास के लेखक हैं ?
वृन्दावन लाल वर्मा
91.’ गिल्लू ‘ कहानी की लेखिका हैं 16
महादेवी वर्मा
92.निम्न में से आंचलिक लेखक का नाम बताइए
फणीश्वरनाथ रेणु
93.नई कहानी के पथप्रदर्शक रहे हैं-?
कमलेश्वर
94. ‘ कविता क्या है ? ‘ निबंध के लेख हैं
रामचन्द्र शुक्ल
95. ‘ कुटज ‘ निबन्ध के लेखक हैं
हजारी प्रसाद द्विवेदी
96.पैरों में पंख बाँध कर रचना है
यात्रा वृतात
97.’ माटी हो गई सोना ‘ गद्य की विधा है
संस्मरण
98.निम्न में से कौन सा लेखक समालोचक नहीं है ?
सरदार पूर्ण सिंह
99.लेखक कमलेश्वर ने किन समाचार पत्रों का सम्पादन किया ?
इनमें से कोई नहीं
100. ‘ सरस्वती ‘ पत्रिका के प्रसिद्ध संपादक थे
महावीर प्रसाद द्विवेदी