samas quiz

what is Samas: samas quiz : samas ke prakar: Samas trick

Contents hide

what is Samas -:समास:-

what is Samas: samas quiz : samas ke prakar: Samas trick

सबसे पहले  समास क्या होता है यह जान लेते हैं दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने सार्थक शब्दों को समास कहते हैं

समास के प्रकार/भेद कितने है? Samas Ke Prakar

  1. अव्ययीभाव समास 
  2. तत्पुरुष समास 
  3. कर्मधारय समास
  4. द्विगु समास 
  5. द्वन्द समास 
  6. बहुव्रीहि समास 
अव्ययीभाव समास किसे कहते है

अव्ययीभाव समास में पहला पद प्रधान होता है तथा दूसरा पद का अर्थ प्रधान होता है | अव्ययीभाव समास  कहलाता है | इसमें अव्यय पद का प्रारूप लिंग, वचन, कारक में न बदलकर सदैव समान रहता है |

Samas trick –अब पहला पद छोटा और पहला ही पद प्रधान होता है छोटा होता है पहला पद उपसर्ग होता है

अव्ययीभाव समास के उदाहरण- 

प्रतिदिन = प्रत्येक दिन

प्रतिवर्ष =हर वर्ष

आजन्म = जन्म से लेकर

यथाशक्ति = शक्ति के अनुसार

यथाक्रम = क्रम के अनुसार

आमरण = म्रत्यु तक

यथाकाम = इच्छानुसार

एक ही शब्द कई बार आने पर ही अव्ययीभाव समास होता है

धडाधड = धड-धड की आवाज के साथ

घर-घर = प्रत्येक घर

तत्पुरुष समास किसे कहते है 

तत्पुरुष समास में दूसरा पद प्रधानहोता है, तथा यह कारक से जुड़ा समास होता है | इसके ज्ञातव्य – विग्रह में जो कारक प्रकट होता है, वही कारक वाला समास कहलाता है | इसके शब्दों को बनाने में दो पदों के बीच में कारक चिन्हो का लोप होता है, जिसे तत्पुरुष समास कहते है |

Samas trick – तत्पुरुष समास का दूसरा पद छोटा होता है दोनों पदों के बीच कारक चिन्हों का लोप होता है

उदाहरण :- देश के लिए भक्ति = देशभक्ति

राजा का पुत्र = राजपुत्र

राह के लिए खर्च = राहखर्च

राजा का महल = राजमहल

यश को प्राप्त = यशप्राप्त

करुणा से पूर्ण = करुणा पूर्ण

पाप से मुक्त=  पाप मुक्त

शिव का आलय = शिवालय 

तत्पुरुष समास के कितने भेद होते है 

तत्पुरुष समास के मुख्य तौर पर 8 भेद होते है किन्तु विग्रह करने की वजह से कर्ता और सम्बोधन के दो भेदों को लुप्त रखा गया है | इसलिए विभक्तियों के आधार पर तत्पुरुष समास के 6 भेद होते है |

  1. कर्म तत्पुरुष |        ‘को’ कारक चिन्ह का लोप होता है | यश को प्राप्त = यशप्राप्त
  2. करण तत्पुरुष |     ‘से , के द्वारा’ कारक चिन्ह का लोप होता है | मन से चाहा =मनचाहा
  3. सम्प्रदान तत्पुरुष |  ‘के लिए’ कारक चिन्ह का लोक होता है | स्नान के लिए घर = स्नानघर
  4. अपादान तत्पुरुष |   ‘से’ (अलग होने) के संबंध में होता है | धन से हीन= धनहीन
  5. सम्बन्ध तत्पुरुष |    ‘का, की, के,’ चिन्ह का लोप होता है | राजा का पुत्र = राजपुत्र
  6. अधिकरण तत्पुरुष | ‘में’ चिन्ह का लोप होता है | धर्म में  वीर = धर्मवीर
कर्मधारय समास किसे कहते है 

इस तरह के समास में प्रधान पद उत्तर होता है | इस समास में शब्द विशेषण -विशेष्य और उपमेय -उपमान से मिलकर बनाये जाते है | कर्मधारय समास कहलाते है |

Samas trick

  1. पहला पद विशेषण 
  2. दूसरे पद की तुलना होती है 
  3. विग्रह करने पर मध्य में  ‘है जो’   ‘के समान’ आते हैं

कर्मधारय समास के उदाहरण :- 

चरणकमल = कमल के समान चरण

चन्द्रमुख = चन्द्र जैसा मुख

पीताम्बर =पीत है जो अम्बर

लालमणि = लाल है जो मणि

महादेव = महान है जो देव

नवयुवक = नव है जो युवक

कर्मधारय समास के भेद 

  1. विशेषणोंभयपद कर्मधारय समास
  2. विशेष्योभयपद कर्मधारय समास
  3. विशेषणपूर्वपद कर्मधारय समास
  4. विशेष्यपूर्वपद कर्मधारय समास
  5. विशेषण पूर्वपद कर्मधारय समास

द्विगु समास किसे कहते है 

इस समास में पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण होता तथा कभी – कभी उत्तरपद भी संख्यावाचक होता है | इस समास में प्रयुक्त संख्या किसी अर्थ को नहीं किसी समूह को दर्शाती है | वह समास जो किसी समस्तपद समाहार या समूह का बोध कराए द्विगु समास कहलाता है |

Samas trick -संख्या वाले शब्दों का प्रयोग

द्विगु समास के उदाहरण

दोपहर = दो पहरों का समाहार

त्रिवेणी = तीन वेणियों का समूह

त्रिलोक =तीन लोकों का समाहार

शताब्दी = सौ अब्दों का समूह

सतसई = सात सौ पदों का समूह

त्रिभुज = तीन भुजाओं का समाहार

द्विगु समास के भेद

  1. समाहारद्विगु समास 
  2. उत्तरपदप्रधानद्विगु समास 
  3. समाहारद्विगु समास

द्वन्द समास क्या है

वह समास जिसमे दो प्रधान पद होते है तथा किसी भी पद का गौण नहीं होता है | यह दोनों ही पद के दुसरे के विपरीत होते है | किन्तु हमेशा ऐसा नहीं होता है | इस समास में विग्रह करने पर और, अथवा, या, एवं इस इस्तेमाल किया जाता है द्वंद्व समास कहलाता है |

Samas trick – दोनों शब्द एक दूसरे के उल्टे होते हैं यानी विलोम शब्द अधिकतर होते हैं

द्वन्द समास के उदाहरण –

जलवायु = जल और वायु

पाप-पुण्य = पाप और पुण्य

राधा-कृष्ण = राधा और कृष्ण

नर-नारी = नर और नारी

गुण-दोष = गुण और दोष

अमीर-गरीब = अमीर और गरीब

बहुव्रीहि समास क्या है

इस तरह के समास में कोई प्रधान पद नहीं होता है तथा जब दो पदों से मिलकर तीसरा पद तैयार होता है, तब वह तीसरा पद प्रधान पद कहलाता है | इसका विग्रह करने पर “वाला है, जो, जिसका, जिसकी, जिसके, वह” आदि शब्दों का उपयोग होता है | वह बहुब्रीहि समास कहलाता है।

Samas trick- इस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता है और विग्रह करने पर तीसरा ही अर्थ निकलता है

बहुव्रीहि समास के उदाहरण

चतुर्भुज = चार भुजाओं वाला (विष्णु)

चक्रधर = चक्र को धारण करने वाला (विष्णु)

स्वेताम्बर = सफेद वस्त्रों वाली (सरस्वती)

गजानन = गज का आनन है जिसका (गणेश)

नीलकंठ = नीला है कंठ जिसका (शिव)

दशानन = दश हैं आनन जिसके (रावण)

what is Samas: samas quiz : samas ke prakar: Samas trick

हम आज HINDI samas Quiz 2023 में 30 प्रश्न का अवलोकन करने का प्रयास करना है सामान्य हिंदी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य Hindi के विषय में samas के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए Rojgar dhamaka आपके लिए लेकर samas की महत्वपूर्ण प्रश्नो की श्रंखला लेकर आये हैं। Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस महा सागर की तह में जितना जायेगे कम है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इसलिए सामान्य हिंदी के कुछ सवालों के जवाब हमने नीचे दिए हैं।|

Q.1 दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं ?

  • संधि
  • समास
  • अव्यय
  • छद

समास

Q.2 समास का शाब्दिक अर्थ होता है

  • विस्तार
  • विग्रह
  • संक्षेप
  • विच्छेद 

संक्षेप

Q.3 निम्नांकित में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है ?  

  • आचारकुशल
  • प्रतिदिन
  • गृहागत
  • कुमारी

प्रतिदिन

Q.4 जिस समास में उत्तर पद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व पद तथा उत्तर पद में विशेषण – विशेष्य का संबंध भी होता है उसे कौन सा समास कहते हैं ?

  • बहुव्रीहि
  • कर्मधारय
  • तत्पुरुष
  • द्वन्द्व

कर्मधारय

Q.5 निम्नलिखित में से कर्मधारय समास किसमें है ?

  • चतुयुगम्
  • नीलोत्पलम्
  • चक्रपाणि
  • माता पिता

नीलोत्पलम्

Q.6 जिस समास के दोनो पद अप्रधान होते हैं , वहाँ पर कौन सा समास होता है ?

  • द्वन्द्व 
  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि  

बहुव्रीहि

Q.7  ‘ जितेन्द्रिय में कौन सा समास है

  • द्वन्द्व
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष
  • कर्मधारय 

बहुव्रीहि

Q.8 देवासुर में कौन सा समास है ?

  • बहुव्रीहि
  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व 
  • तत्पुरुष

द्वन्द्व 

Q.9 देशांतर में कौन सा समास है ?  

  • द्वन्द्व
  • इलाहाबाद
  • द्विगु
  • बहुव्रीहि

द्वन्द्व 

what is Samas: samas quiz : samas ke prakar: Samas trick

Q.10 दीनानाथ ‘ में कौस सा समास है ?

  • कर्मधारय
  • बहुव्रीहि
  • द्विगु
  • द्वन्द्व

कर्मधारय

Q.11 मुख दर्शन में कौन सा समास है ?

  • द्विगु
  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • कर्मधारय 

तत्पुरुष

Q.कौन – सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?

  • निशिदिन
  • पुरुषसिंह 
  • पंचानन
  • त्रिभुवन

पंचानन

Q.13, निशाचर मे कौन सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि
  • अव्ययीभाव
  • कर्मधारय

बहुव्रीहि

Q.14 चौराहा मे कौन सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि
  • द्वन्द्व
  • द्विगु

द्विगु

Q.15 ‘ दशमुख ‘ में कौन सा समास है ?  

  • कर्मधारय
  • बहुव्रीहि
  • अव्ययीभाव
  • द्वन्द्व

बहुव्रीहि

Hindi Quiz 2022

Q.16 सुपुरुष ‘ में कौन सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव
  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व

कर्मधारय

Q.17विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है ?

  • तत्पुरुष 
  • द्विगु
  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व

कर्मधारय

Q.18निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है . उस शब्द का चयन कीजिए

  • पुरुषसिंह
  • भूदान 
  • सप्ताह
  • आजीवन

सप्ताह

Q.19.किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?

  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • द्विगु
  • कर्मधारय

तत्पुरुष

Q.20किसमें सही सामासिक पद है

  • मूर्ध
  • दिवारात्रि
  • पुरुषधन्वी
  • त्रिलोकी

दिवारात्रि

Q.21 द्विगु समास का उदाहरण कौन – सा है ?

  • चतुरानन
  • त्रिभुवन
  • अन्वय
  • चौराहा

त्रिभुवन

Q.22 इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण है

  • पीताम्बर
  • रुपया – पैसा
  • नेत्रहीन
  • मंत्रिपरिषद

रुपया – पैसा

Q.23 अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘ यथाशक्ति ‘ का सही विग्रह क्या होगा ?  

  • जितनी शक्ति
  • शक्ति के अनुसार
  • जैसी शक्ति
  • यथा जो शक्ति

शक्ति के अनुसार

Q.24 पाप – पुण्य ‘ में कौन – सा समास है ?  

  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि 

द्वन्द्व

Q.25  ‘ लम्बोदार ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • द्वन्द्व
  • बहुव्रीहि

तत्पुरुष

Q.26 ‘ देशप्रेम ‘ में कौन सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव
  • तत्पुरुष
  • द्विगु

तत्पुरुष

Q.27  ‘ परमेश्वर ‘ में कौन सा समास है ?

  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव
  • कर्मधारय

कर्मधारय

Q.28 . अनायास ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्विगु  
  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव

नञ्

Q.29′ गोशाला ‘ में कौन सा समास है ?   

  • तत्पुरुष
  • द्वन्द्व
  • अव्ययीभाव
  • द्विगु  

तत्पुरुष

Q.30 ‘ नवग्रह ‘ में कौन – सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • द्विगु  
  • अव्ययीभाव
  • द्वन्द्व

द्विगु

Q.31 ‘ विद्यार्थी ‘ में कौन – सा समास है ?

  • कर्मधारय
  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि
  • द्विगु

तत्पुरुष

Q.32 ‘ कन्यादान में कौन – सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि
  • द्विगु
  • कर्मधारय

तत्पुरुष

Q.33 ‘ साग – पात ‘ में कौन – सा समास है ?

  • अव्ययीभाव
  • द्विगु
  • द्वन्द्व
  • कर्मधारय

द्वन्द्व

Q.34 ‘ नीलकमल ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्विगु 
  • कर्मधारय 
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष

कर्मधारय

Q.35 ‘ चतुर्भुज ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्वन्द्व
  • बहुव्रीहि
  • द्विगु 
  • अल्पप्राण

बहुव्रीहि

Q.36 ‘ भाई – बहन ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष

द्वन्द्व

Q.37 वनवास ‘ में कौन सा समास है ?

  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • कर्मधारय
  • द्विगु

तत्पुरुष

Q.38 ‘ पंचवटी ‘ में कौन सा समास है ?

  • द्वन्द्व
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष
  • द्विगु

द्विगु

Q.39 ‘ पीताम्बर ‘ में कौन सा समास है ?  

  • बहुव्रीहि
  • अव्ययीभाव
  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष

बहुव्रीहि

Q.40′ नरोत्तम ‘ में कौन – सा समास है ?

  • अव्ययीभाव
  • तत्पुरुष
  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व

तत्पुरुष

Q.41 ‘ आजन्म ‘ शब्द

  • अव्ययीभाव
  • द्विगु 
  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व

अव्ययीभाव

Q.42 ‘ युद्धिष्ठिर में कौन – सा समास है ?

  • तत्पुरुष
  • बहुव्रीहि
  • कर्मधारय
  • अव्ययीभाव

बहुव्रीहि

Q.43 गगनचुम्बी ‘ में कौन – सा समास है ?

  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष
  • अव्ययीभाव
  • कर्मधारय  

तत्पुरुष

Q.44 ‘ धक्का – मुक्की ‘ में कौन सा समास है ?

  • कर्मधारय
  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • तत्पुरुष

द्वन्द्व

Q.45 ‘ त्रिफला ‘ में कौन – सा समास है ?

  • अव्ययीभाव
  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • कर्मधारय

द्विगु

Q.46 ‘ तन – मन – धन में कौन सा समास है ? 

  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष

द्वन्द्व

Q.47 ‘ चक्रपाणि ‘ में कौन – सा समास है ?

  • अव्ययीभाव
  • कर्मधारय
  • बहुव्रीहि
  • तत्पुरुष

बहुव्रीहि

Q.48 ‘ पाप – पुण्य ‘ में कौन – सा समास है ?

  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • कर्मधारय

द्वन्द्व

Q.49 दीनानाथ में कौन सा समास है?

  • कर्मधारय
  • बहूव्रीहि
  • द्विगु
  • द्वंद्व

कर्मधारय

Q.50 मुख दर्शन में कौन सा समास है?

  • द्विगु
  • तत्पुरुष
  • द्वंद्व
  • बहूव्रीहि

तत्पुरुष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *