RojgarDhamaka.Com
-: Online Form 2023 :-
UP Police 60244 New Vacancy 2023
Date Of Post:- 27/12/2023
-: short notes :-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 short notes :-
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 27/12/2023 को UP Police 60244 New Vacancy 2023 के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रिक्तियों की घोषणा की गई है।
आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है हम बात करेंगे Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board की तरफ से आ चुकी नई भर्ती UP Police 60244 New Vacancy 2023 के बारे में जहां पर site open कर दिया गया है आप सभी लोग आने वाली 8 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे आप लोग नए साल 2024 तक आवेदन की आरम्भिक तिथि है 27/12/2023 की अगर आप लोग एलिजिबल और इंटरेस्टेड होते हैं तो जरूर से आवेदन करें 91 से भी ज्यादा नंबर और वैकेंसी है
अवलोकन
Name Of Post | Uttar Pradesh Police Constable |
Total Post | 60244 |
Advertisement No. | 1/2024 |
Organization Or Department | Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board |
Date Of Start | 27/12/2023 |
Date Of Close | 16/1/2024 |
Scale Of Pay | Basic salary (9300-34800) Grade Pay 4200/- |
age limit | min:- 18 year // Max:- 22 – 25 year |
Medium Of Exam | Offline |
Selection Process | main exam |
Official website | https://uppbpb.gov.in/Home/Notice |
हम बात करने वाले हैं यूपी पुलिस कांस्टेबल की नई भर्ती के बारे में मैं आप सभी को इस भर्ती के बारे में हर एक जानकारी देने वाला हूं जैसे कि इस भर्ती का सिलेबस क्या होता है फिजिकल क्या होता है डीवीपीएस टी में क्या होता है एज क्राइटेरिया कितना चाहिए क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए हाइट कितनी होनी चाहिए चेस्ट कितनी होनी चाहिए ईच एंड एवरीथिंग यानी शुरू से लेकर अंत तक जो कुछ भी इस भर्ती प्रक्रिया में होता है वो पूरी जानकारी आप सभी को मिल जाएगी क्योंकि आप सभी जानते हैं कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है 62044 पदों पर सिविल पुलिस के लिए भर्ती निकाली गई है तो यहां पर 23 दिसंबर 2023 को इसका नोटिफिकेशन आ गया है
ऑनलाइन अप्लाई डेट वगैरह सारी चीजें क्लियर हो चुकी हैं ये जो नोटिफिकेशन है सबसे पहली चीज यहां पर आप सभी को समझना है कि यहां पर ये जो वेकेंसीज है टोटल आपकी जो वेकेंसीज है 60244 यहां पर आपकी वेकेंसी निकाली गई है 62044 वेकेंसी में अगर मैं बात करूं तो सभी की सभी जो वेकेंसी है वो सिविल पुलिस यानी आरक्षी नागरिक पुलिस की इस बार पीएससी के एक भी पद इसमें शामिल नहीं है पूरी की पूरी वैकेंसी आपकी यहां पर सिविल पुलिस की रहने वाली है अब इसके अलावा यहां पर अगर हम बात करें तो टोटल वैकेंसी मैंने आप सभी को ऑलरेडी क्लियर कर दी
-: DATE OF STARTING & APPLYING :-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 Important Dates
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Boardने Uttar Pradesh Police Constable के लिए अधिसूचना में सभी महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की है। आवेदन फॉर्म की शुरुआत 27/12/2023 है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16/1/2024 है।
उम्मीदवारों को पहले चरण के रूप में प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होना चाहिए, । UP Police 60244 New Vacancy 2023 के संबंध में उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में पता होना चाहिए। Uttar Pradesh Police Constable की महत्वपूर्ण तिथियों को जानने के लिए नीचे दी गई तारीख पढ़ें:
Application Begin : | 27/12/2023 |
Last Date For Registration | 16/1/2024 |
Last Date For Apply Online | 16/1/2024 |
Last Date For Online Payment | 16/1/2024 |
Admit Card | Announce Later |
Date Of Exam | Announce Later |
date of answer key | Announce Later |
Declaration result | Announce Later |
-: Age Guidelines:-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 Age Limit
UP Police 60244 New Vacancy 2023 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी Uttar Pradesh Police Constable हेतु – 18 year की आयु पूर्ण कर ली हो किन्तु 22 – 25 year की आयु पूर्ण नहीं की हो । आयोग के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
1.08.2023 को । –
post | Minimum Age | Maximum Age |
Uttar Pradesh Police Constable | 18 year | 22 – 25 year |
Age Relaxation Extra As Per Rules And They Can Read The Complete Advertisement
-: PAYMENT OF APPLICATION FEE:-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 Application Fees
Gen/EWS :- | Rs. 400/- |
OBC -: | Rs. 400/- |
SC / sT:- | Rs. 400/- |
PH :- | Rs. 400/- |
Uttar Pradesh Police Constable Salary
salary in
Post name | वेतनमान |
Uttar Pradesh Police Constable | pe band – 5200-20200 gred pe 2000 maitriks 21700 / |
-: Essential Qualification:-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 Educational Qualification
Post name | Qualification |
Uttar Pradesh Police Constable | you have passed Intermediate Exam in Any Recognized Board in India |
इसके अलावा अगर हम कैटेगरी वाइज देखें जनरल कैटेगरी में 24102 वेकेंसी है ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 6024 वेकेंसी है ओबीसी में 16264 वेकेंसी है एससी में 12650 और एसटी में आपकी 1204 यानी टोटल मिला के आपकी 62044 वेकेंसी सिविल पुलिस की हो जाती है जिसमें महिला एंड पुलिस महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट शामिल हैं
अब इसके अलावा अगर हम यहां पर बात करें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जिसमें सबसे पहली जो बात आती है वो आती है एज लिमिट कि यहां पर उम्र सीमा क्या है तो देखो यहां पर 18 से 22 यानी कि 18 से 22 जनरल कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं अगर आप ओबीसी या फिर एससी या फिर एसटी इन तीनों कैटेगरी में से किसी भी कैटेगरी से बिलोंग करते हैं तो 5 साल प्लस कर लेना मेल एंड फीमेल में दोनों कैटेगरी में मेल एंड फीमेल में इन तीनों कैटेगरी के लिए 5 साल की छूट मिलती है
जनरल और ईडब्ल्यूएस के लिए 18 से 22 ही आपका क्राइटेरिया रहने वाला है अगर आप फीमेल कैंडिडेट हैं तो फीमेल कैंडिडेट का एज क्राइटेरिया है 18 से 25 साल 5 साल ऐड करके यानी कि अगर आप ओबीसी एससी एसटी हैं तो 30 साल तक इसके लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं उम्र की जो गणना की जाएगी 1 जुलाई 2023 से की जाएगी क्योंकि 27 तारीख से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म है और आपका नोटिफिकेशन दिसंबर 2023 में जारी हुआ है यानी 2023 में जारी हुआ है तो 1 जुलाई 2023 से उम्र की गणना की जाएगी
For More Information Click Here WWW.Rojgardhamaka.Com
-: रिक्ति विवरण :-
यहां पर जो ये नोटिफिकेशन है 60244 पोस्ट वैकेंसी के लिए यानी कि 60244 पदों पर भर्तियों के नोटिफिकेशन आउट किए गए हैं इसके बाद आपको जस्ट स्क्रॉल करना है यहां पर आपको सामान्य जानकारी मिलेंगी जहां पर आपको 60244 पदों पर भर्तियां मिलेंगी उसके बाद क्वालिफिकेशन की बात करें तो Graduate पास वाले कैंडिडेट आवेदन करेंगे तो ऑल इंडिया लेवल की जॉब मिल जाती है जहां पर आप लोग भारत के किसी भी राज्य से आवेदन कर सकते हैं और महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी के उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं
Post name | Post Of number |
Uttar Pradesh Police Constable | 60244 |
यहां पर क्वालिफिकेशन की बात कर लेते हैं कि यहां पर जो क्वालिफिकेशन है योग्यता कितनी होनी चाहिए तो आपने 12थ पास कर रखी है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर अभी आप 12थ में है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते यानी कि क्लियर आपने 12थ पास कर रखा है आपके हाथ में सर्टिफिकेट्स हैं तो ही आप अप्लाई कर सकते हैं
अगर मैं सिलेक्शन प्रोसेस की बात करूं तो सबसे पहले यहां पर होता है रिटन एग्जामिनेशन जो कि आई थिंक ओएमआर बेस्ड होगा जो मुझे अब तक लग रहा है फिर आपका है डीवी पीएसटी और नंबर थर्ड पर होता है फिजिकल ठीक है और फिर आपका होता है मेडिकल एग्जामिनेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से पहले ही आपकी जो फाइनल मेरिट लिस्ट होती है वो जारी हो जाती है 62044 वैकेंसी है तो आपका मेडिकल से पहले 62044 की ही लिस्ट जारी होगी बाकी का कोई कैंडिडेट फेल होता है तो वो वैकेंसी खाली रह जाती है अब बात आती है
यहां पर पीईटी की यानी कि जो आपका पीएसटी एंड पीईटी होता है नापतोल क्योंकि सबसे पहला फेस क्या है डीवी एंड पीएसटी डीवी पीएसटी में आपके डॉक्यूमें
यहां पर क्वालिफिकेशन की बात कर लेते हैं कि यहां पर जो क्वालिफिकेशन है योग्यता कितनी होनी चाहिए तो आपने 12थ पास कर रखी है तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर अभी आप 12थ में है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते यानी कि क्लियर आपने 12थ पास कर रखा है आपके हाथ में सर्टिफिकेट्स हैं तो ही आप अप्लाई कर सकते हैं
अगर मैं सिलेक्शन प्रोसेस की बात करूं तो सबसे पहले यहां पर होता है रिटन एग्जामिनेशन जो कि आई थिंक ओएमआर बेस्ड होगा जो मुझे अब तक लग रहा है फिर आपका है डीवी पीएसटी और नंबर थर्ड पर होता है फिजिकल ठीक है और फिर आपका होता है मेडिकल एग्जामिनेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से पहले ही आपकी जो फाइनल मेरिट लिस्ट होती है वो जारी हो जाती है 62044 वैकेंसी है तो आपका मेडिकल से पहले 62044 की ही लिस्ट जारी होगी बाकी का कोई कैंडिडेट फेल होता है तो वो वैकेंसी खाली रह जाती है अब बात आती है
यहां पर पीईटी की यानी कि जो आपका पीएसटी एंड पीईटी होता है नापतोल क्योंकि सबसे पहला फेस क्या है डीवी एंड पीएसटी डीवी पीएसटी में आपके डॉक्यूमेंट चेक होते हैं जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी कैटेगरी से अगर आप बिलोंग करते हैं तो मेल कैंडिडेट की लंबाई होनी चाहिए 167 सेंटीमीटर हं तो 79 से 84 सेंटीमीटर आप एसटी कैटेगरी है केवल एसटी कैटेगरी के लिए बता रहा हूं लंबाई होनी चाहिए 160 सेंटीमीटर ये क्राइटेरिया होता है एसटी मेल कैंडिडेट के लिए अगर रनिंग की मैं बात करूं कि रनिंग कितनी होती है क्योंकि फिजिकल में केवल रनिंग होती है तो 4.8 किमी की रनिंग आपको कितने मिनट में 24 मिनट में आपको पूरी करनी होती है तो यह हो गया पूरा फिजिकल जिसमें पीएसटी एंड पीईटी आपका क्लियर हो गया अब इसके अलावा मैं बात करूं यहां पर फीमेल कैंडिडेट की तो देखिए फीमेल कैंडिडेट के लिए एसटी को छोड़कर जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी कैंडिडेट है तो लंबाई होनी चाहिए 152 सेंटीमीटर अगर आप एसटी कैटेगरी से हैं तो एसटी कैटेगरी के लिए आपकी चाहिए 157 सेंटीमीटर ये आपकी लंबाई होनी चाहिए और अगर हम दौड़ की बात करें तो 2 . 4 किमी की दौड़ 14 मिनट में आपको पूरी करनी होती है इतना आपको समय दौड़ करने के लिए दिया जाता है यहां पर अगर मैं बात करूं तो वजन भी आपका तोला जाता है कम से कम न्यूनतम आपका 40 किग्रा यानी 40 किलो आपका वजन होना चाहिए रनिंग मैंने आपको क्लियर कर दिया 2.4 किमी 14 मिनट में आपको पूरी करनी है
यहां पर आपका एग्जामिनेशन तो यूपी पुलिस का जो सिलेबस है इसमें टोटल आपके चार सब्जेक्ट हैं चार सब्जेक्ट में पहला हिंदी जनरल नॉलेज मैथमेटिक्स एंड रीजनिंग मैथमेटिक्स में भी लगभग 20 क्वेश्चन ही मैथ के होते हैं बाकी के रीजनिंग टाइप के ही क्वेश्चन आपको देखने के लिए मिलते हैं और यहां पर क्वेश्चन की बात करें तो हिंदी के 37 जनरल नॉलेज के 38 मैथ के 38 रीजनिंग के 37 टोटल मिला के 150 क्वेश्चन होते हैं हर एक के लिए दो नंबर दिए जाते हैं 300 नंबर का आपका परपर होता है जिसके बेसिस प आपकी मेरिट बनती है यहां पर 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है यानी कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक पा जीरो अंक आपके डिडेक्ट कर लिए जाते हैं काट लिए जाते हैं तो 1 बा फ की नेगेटिव मार्किंग है ये आप सभी को याद रखना है दो घंटे का समय आपकी परीक्षा के लिए दिया जाता है सभी के दोदो अंक आप सभी को मिलेंगे तो सभी के लिए समान अंक आप सभी को यहां पर दिए जाते हैं नेगेटिव मार्किंग मैंने क्लियर कर दिए अब यहां पर बात ऐसी है कि तैयारी के लिए आपको ज्यादा फोकस करना है क्योंकि समय बहुत कम है तो आप सभी को यहां अगर मैं सैलरी की बात करूं तो सैलरी 21700 के 9100 पर स्केल आपको सैलरी मिलती है एप्लीकेशन फीस की मैं बात करूं तो देखो किसी भी कैटेगरी से आप बिलोंग करें 00 आपको एप्लीकेशन फीस पर करनी होगी 00 इसके अलावा अगर हम यहां पर बात करें तो यहां पर एप्लीकेशन डेट की बात कर लेते हैं तो 27 दिसंबर 2023 से आप इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं लास्ट डेट है 16 जनवरी 2024 अब तक की इंफॉर्मेशन के अकॉर्डिंग एग्जाम में होना है 11 फरवरी 2024 हो सकता है ये आगे पोस्टपोन हो जाए हो सकता है मतलब पॉसिबिलिटी है लेकिन कंफर्म नहीं है कि इसी डेट को होगा या आगे बढ़ेगा लेकिन
अभी तक भर्ती बोर्ड की जानकारी के अनुसार आपका एग्जामिनेशन 11 फरवरी 2024 को होना है तो इसी के अकॉर्डिंग अपनी तैयारी करके आपको रखनी है
ट चेक होते हैं जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी कैटेगरी से अगर आप बिलोंग करते हैं तो मेल कैंडिडेट की लंबाई होनी चाहिए 167 सेंटीमीटर हं तो 79 से 84 सेंटीमीटर आप एसटी कैटेगरी है केवल एसटी कैटेगरी के लिए बता रहा हूं लंबाई होनी चाहिए 160 सेंटीमीटर ये क्राइटेरिया होता है एसटी मेल कैंडिडेट के लिए अगर रनिंग की मैं बात करूं कि रनिंग कितनी होती है क्योंकि फिजिकल में केवल रनिंग होती है तो 4.8 किमी की रनिंग आपको कितने मिनट में 24 मिनट में आपको पूरी करनी होती है
तो यह हो गया पूरा फिजिकल जिसमें पीएसटी एंड पीईटी आपका क्लियर हो गया अब इसके अलावा मैं बात करूं यहां पर फीमेल कैंडिडेट की तो देखिए फीमेल कैंडिडेट के लिए एसटी को छोड़कर जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी कैंडिडेट है तो लंबाई होनी चाहिए 152 सेंटीमीटर अगर आप एसटी कैटेगरी से हैं तो एसटी कैटेगरी के लिए आपकी चाहिए 157 सेंटीमीटर ये आपकी लंबाई होनी चाहिए और अगर हम दौड़ की बात करें तो 2 . 4 किमी की दौड़ 14 मिनट में आपको पूरी करनी होती है इतना आपको समय दौड़ करने के लिए दिया जाता है यहां पर अगर मैं बात करूं तो वजन भी आपका तोला जाता है कम से कम न्यूनतम आपका 40 किग्रा यानी 40 किलो आपका वजन होना चाहिए रनिंग मैंने आपको क्लियर कर दिया 2.4 किमी 14 मिनट में आपको पूरी करनी है
यहां पर आपका एग्जामिनेशन तो यूपी पुलिस का जो सिलेबस है इसमें टोटल आपके चार सब्जेक्ट हैं चार सब्जेक्ट में पहला हिंदी जनरल नॉलेज मैथमेटिक्स एंड रीजनिंग मैथमेटिक्स में भी लगभग 20 क्वेश्चन ही मैथ के होते हैं बाकी के रीजनिंग टाइप के ही क्वेश्चन आपको देखने के लिए मिलते हैं और यहां पर क्वेश्चन की बात करें तो हिंदी के 37 जनरल नॉलेज के 38 मैथ के 38 रीजनिंग के 37 टोटल मिला के 150 क्वेश्चन होते हैं हर एक के लिए दो नंबर दिए जाते हैं 300 नंबर का आपका परपर होता है जिसके बेसिस प आपकी मेरिट बनती है यहां पर 1/4 की नेगेटिव मार्किंग होती है यानी कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक पा जीरो अंक आपके डिडेक्ट कर लिए जाते हैं काट लिए जाते हैं ये आप सभी को याद रखना है दो घंटे का समय आपकी परीक्षा के लिए दिया जाता है
Uttar Pradesh Police Constable Written examination Syllabus


-: Selection Process:-
Uttar Pradesh Police Constable Selection Process

-: How To Apply:-
ऑनलाइन आवेदन पत्र को सुचारू रूप से भरने के लिए निम्नलिखित चरण दिए गए हैं https://uppbpb.gov.in/Home/Notice
आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
होम पेज पर जाए और महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन के ऑनलाइन आवेदन के कॉलम पर क्लिक करें हां और नए पेज पर नए आवेदन पोर्टल पर क्लिक करें
और यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और सावधानीपूर्वक आप उस में दिए गए कालम को भरना शुरू करें और फार्म भर जाने के बाद फार्म को Submit कर दें कुछ सेकंड के बाद आपको आपकी लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप अपनी लॉगिन आईडी से लॉगिन करें
और अब अपना आप विवरण भरना उस पार में शुरू करें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें उसके पश्चात आप अपने फार्म का एक बार निरीक्षण करने और उसके बाद फार्म को सबमिट कर दें अब दूसरे चरण में आपको अपने आवेदन का भुगतान करने के लिए भुगतान गेटवे को चुनना होगा
और वहां पर जाकर आप अपना निर्धारित शुल्क जमा करें शुल्क जमा करने के पश्चात आप अपना फार्म फाइनल सबमिट करें और अपने फार्म को भविष्य में कार्य हेतु डाउनलोड भी करके एक प्रति अपने पास रखने और आवेदन शुल्क की रसीद कॉपी प्रिंट आउट ले लें क्योंकि कभी भी इसकी आवश्यकता आपको पड़ सकती है
-: Apply Online:-
UP Police 60244 New Vacancy 2023 Apply Online
Apply For Online Registration | Click Here | |
Log-in For Online | Click Here | |
Advertisement Download | Click Here | |
Latest News Our Telegram Page | Click Here | |
Latest News Our Facebook Page | Click Here | |
Official Website | Click Here |
FAQs:Uttar Pradesh Police Constable
-
When Is The Application Starting For UP Police 60244 New Vacancy 2023 ?
A:- Application Starting For 27/12/2023 UP Police 60244 New Vacancy 2023
-
What Is The Last Date Of Application For