UP SC/ST OBC Caste Certificate Apply By Mobile से बन|ने के लिए अब आप तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा Online कर दिया गया है | अब आप स्वयं ही बोर्ड आफ रिवेन्यू (board Of revenue ) वेबसाइट की Online Portal पर Apply कर सकते हैं | जाति प्रमाण पत्र को जारी करने का अधिकार राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है | उत्तर प्रदेश राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग (SC ,ST ,OBC ) से आने वाले लोग वह इस Online सुविधा का लाभ उठा सकते है |आप जाति प्रमाणपत्र के लिए Off Line और Online दोनों माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं
केवल अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति और पिछड़े वर्ग के लिए |
आपको यह पहले से ही ज्ञात है की उत्तर प्रदेश SC/ST OBC जाति प्रमाण पत्र तो जारी होता है वह केवल अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के नागरिकों को ही प्रदान किया जाता है, सामान्य वर्ग के लोग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं जैसा कि आपको पता है, कि पहले आपको जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर लगाने पड़ते थे | अब आपको घर बैठे यह सारे प्रमाण पत्र Online कर सकते हैं
जाति प्रमाण पत्र के लाभ
आइए हम आपकोUP SC/ST OBC Caste Certificate Apply By Mobile के द्वारा मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं।
- सबसे पहले यह आपके समुदाय या वर्ग को प्रमाणित करने के लिए होता है।
- जाति प्रमाण पत्र की वजह से आप अपने राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले सकते हैं
- आप शिक्षण संस्थाओं और शैक्षणिक शुल्क में छूट का लाभ और छात्रवृत्ति का लाभ भी आपको जाति प्रमाण पत्र द्वारा प्राप्त होता है
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को सरकारी सीटों में आरक्षण भी मिलता है।
- सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा की छूट भी मिलती है।
- सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं में भी लाभ मिलता है।
- आपको प्रधान, विधायक और लोकसभा सदस्य की आवेदन में भी आरक्षित सीट का लाभ मिलता है
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन लिंक राज्यवार
यहां हम आपको कुछ राज्य के लिंक दे रहे हैं यदि आप इन में से किसी राज्य के नागरिक हो और अपना उत्तर प्रदेश SC/ST OBC जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
UP SC/ST OBC Caste Certificate Apply By Mobile |
||
s.r | name of state | Caste certificate LINK |
1 | Verification of Certificates Approvals in Haryana |
CLICK HERE |
2 | Verification of Certificates Approvals in Uttar Pradesh | CLICK HERE |
3 | Verification of Certificates Approvals in Uttrakhand | CLICK HERE |
4 | Verification of Certificates Approvals in Delhi | CLICK HERE |
5 | Verification of Certificates Approvals in Gujrat | CLICK HERE |
6 | Verification of Certificates Approvals in Haryana | CLICK HERE |
7 | Verification of Certificates Approvals in ChhattisGarh | CLICK HERE |
8 | Verification of Certificates Approvals in HimachalPradesh | CLICK HERE |
9 | Verification of Certificates Approvals in Maharashtra | CLICK HERE |
10 | Verification of Certificates Approvals in ManiPur | CLICK HERE |
11 | Verification of Certificates Approvals in Meghalaya | CLICK HERE |
12 | Verification of Certificates Approvals in Nagaland | CLICK HERE |
13 | Verification of Certificates Approvals in Panjab | CLICK HERE |
14 | Verification of Certificates Approvals in Rajasthan | CLICK HERE |
15 | Verification of Certificates Approvals in Tamilnadu | CLICK HERE |
जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
- अपनी पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- स्वयं द्वारा घोषणा पत्र
- मैसेज के लिए मोबाइल नंबर
जाति प्रमाण पत्र 2022 उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- 1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए Official Website पर जाना होगा उक्त वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलेगा और वहां पर पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के ऊपर नवीन उपभोग करता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा तदोपरांत आपको नया पंजीकरण करना होगा
उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के इच्छुक लाभार्थी जिन्हें उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए और आसानी से समझाया गए तरीकों को पढ़ना है और उसे उसी प्रकार अपने मोबाइल में e-district उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ओपन करके आप जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
2. आपको सबसे पहले लॉगइन फॉर्म के दाहिने साइड नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका अगला पेज खुल जाएगा जिसमें आपको एक फार्म दिखलाई पड़ेगा जिसे आपको भरना है
3. आपका पंजीकरण फार्म खुलने पर आपको इस फार्म में सभी जानकारियां जैसे कि आवेदक के नाम ,आवेदक की उम्र, आवेदक का लिंग, और आवेदक का जिला और मोबाइल नंबर और उसके उपरांत आपकी ईमेल आईडी नंबर और कैप्चा कोड जो नीचे दिया होगा उसी को नकल करके सेम उसके नीचे भरना है इसके बाद आप को “सुरक्षित करें “ बटन को क्लिक करना है और वह क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और आप OTP से आए हुए नंबर की सहायता से आपको LOG-IN करना है और आपको इस log-in करने के लिए आपको फिर से एक बार होम पेज पर जाना होगा और वहां पर “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगइन” पर क्लिक कर आप Login हो जाएंगे|
इस लिस्ट में आपको जाति प्रमाण पत्र का विकल्प चुनना होगा lOG-IN होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक चयन करने का विकल्प खुलकर सामने आए जहां पर आप आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र इत्यादि में से कोई एक टॉपिक सेलेक्ट कर सकते हैं जाति प्रमाण पत्र का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर आपके सामने जाति प्रमाण पत्र हेतु एक एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा, एप्लीकेशन फार्म खोलने पर आपको फार्म में आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदक की जन्मतिथि ,आवेदक का पता,आदि भरने के पश्चात आपको अपने स्कैन किए हुए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा |
उसके उपरांत सबमिट बटन को दबाना होगा इसके उपरांत आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जाएगा और आप आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले भविष्य में आप के काम आएगा जब भी आपका जाति प्रमाणपत्र विभाग द्वारा जारी किया जाएगा तब आपके पास आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि आपका जाति प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया गया है |
जाति प्रमाण पत्र का फार्म आपको किसी भी ऑनलाइन फॉर्म सेंटर से या फिर तहसील या कचहरी से भी आप प्राप्त कर सकते हैं तदुपरांत उस फार्म पर आपको स्टांप शुल्क भी लगाना होगा और उसे अपने क्षेत्र के लेखपाल के पास जमा करना और उक्त लेखपाल अपने संबंधित कर्मचारी को भेजकर आपके बारे में पता करें उसके बाद आख्या रिपोर्ट लगाकर तहसीलदार को प्रस्तुत करेगा फिर तहसीलदार उसको प्रमाणित करते हैं आपका जाति प्रमाण पत्र जारी कर देगा |
उत्तर प्रदेश के आवेदक अपने जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कैसे चेक करें और डाउनलोड करें ?
उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपना जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करने के लिए वेब पोर्टल E-Sathi पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जो पहले से बना हो ,उस आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगइन करना है जब आपने जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन फार्म आवेदन किया था E-Sathi पोर्टल पर जाकर आपको जो आवेदन क्रमांक नंबर मिला था उससे आप अपने जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं |
Uttar Pradesh SC/ST OBC Caste Certificate Online Form 2022
उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनता है?
आप अपना जाति प्रमाण ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं
1.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको CSC सेंटर जाना होगा
2.ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको तहसील से संपर्क करना होगा |
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले आपको जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको eSathi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ,और वहां पर जाकर आप ई डिस्टिक पर क्लिक कर आवेदक Log-in करेंगे और अपना पूरा फार्म कंप्लीट करने के सत्यापित होने के बाद अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे |
जाति प्रमाण पत्र कितने वर्ष तक मान्य होता है?
अनुसूचित जाति और जनजाति कि आवेदकों की जाति प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन रहती है |
उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र कौन जारी करता है?
समाज कल्याण विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है |
अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र बार-बार बनवाने की जरूरत नहीं पड़ती है, उन्हें केवल एक बार बनवाना होता है परंतु पिछड़े वर्ग के को जाति प्रमाण पत्र 3 साल तक के लिए मान्य होता है |
Letest Jobs
- U P UPSRLM Cluster Samanvayak Recruitment 2022 January 31, 2022
- CISF Recruitment 2022:Qualification, Eligibility, Age Limit, Online Form January 30, 2022
- UPSSSC ITI Anudeshak Bharti Mains Exam Form 2022 January 10, 2022
- UP AE Recruitment 2022 Online Form January 6, 2022
- UP Rajaswa Lekhpal Online Form 2022 January 5, 2022
- DSSSB Civil Assistant Junior Engineer Recruitment 2022 January 5, 2022
- NTA UGC NET JRF Exam 2022 December 6, 2021
- Indian Airforce Recruitment 2021 December 4, 2021
- MP High Court 1255 Post Recruitment 2021 December 3, 2021
- FCI Haryana Watchman Recruitment 2021:फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया October 20, 2021
- CTET Last Date 25-10-2021 October 19, 2021
- UPPCL सहायक ग्रेड III भर्ती 2021 October 15, 2021
- NHM UP 2445 नर्स ऑनलाइन फॉर्म 2021 October 15, 2021
Pingback: IDBI assistant manager recruitment 2022 » ROJGAR DHAMAKA
Pingback: UPPPCL Personnel Officer ARO Recruitment 2022 » ROJGAR DHAMAKA
Pingback: UPPSC Mines Inspector MI Recruitment 2022 » ROJGAR DHAMAKA
Pingback: Assam Rifles technical and tradesman Recruitment 2022 » ROJGAR DHAMAKA
Pingback: UP TGT PGT Teacher Recruitment 2022 :टीजीटी और पीजीटी बंपर भर्ती » ROJGAR DHAMAKA