UPSSSC PET  के प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा : EXAM Date – 20/08/2021

UPSSSC PET Preliminary Exam Date Announced : EXAM Date – 20/08/2021

UPSSSC PET  के प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा:-

UPSSSC PET Preliminary Exam Date Announced : EXAM Date - 20/08/2021

बहुप्रतीक्षित UPSSSC PET  के प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कर दिया गया है और परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2021 को होगा|
UPSSSC PET के अभ्यर्थियों की वृहद संख्या :-

upsssc pet exam date 2021 in hindi
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने समाचारों के माध्यम से बताया है कि यूपीएसएसएससी (UPSSSC) PET  परीक्षा में आवेदकों की बहुत बड़ी संख्या को देखते हुए (UPSSSC) PET  की परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा|

इस (UPSSSC) PET परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20 लाख 73 हजार 540 है क्योंकि अभ्यर्थियों की यह संख्या बहुत ही वृहद है |

UPSSSC PET की लिखित परीक्षा कुल  75 जिलों :-

          इसलिए लिखित परीक्षा को सुबह और दोपहर में दो पारियों में कराई जाएगी क्योंकि जो लिखित परीक्षा है वह उत्तर प्रदेश के कुल 75 जिलों में होगी | (UPSSSC) PET  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आयोग ने प्रश्न पत्र का फार्मूला पहले ही जारी कर चुका है और (UPSSSC) PET  परीक्षा मै बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 100 होगी ,और इस प्रश्न पत्र की परीक्षा 2 घंटे में संपन्न होगी|

UPSSSC PET के परीक्षा में माइनस मार्किंग :-

UPSSSC PET Preliminary Exam Date Announced : EXAM Date - 20/08/2021
         (UPSSSC) PET की परीक्षा के प्रश्न पत्र पर माइनस मार्किंग भी होगी और यह माइनस मार्किंग में प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/4 अंक कटेंगे और चार  सही बहुविकल्यह प्रश्न किए हैं और वहां पर आप एक गलत करते हैं तो आपके तीन प्रश्न के ही नंबर जुड़ेंगे और एक का नहीं जोड़ा जाएगा|

UPSSSC PET के परीक्षा में कठिनाई का स्तर का नॉर्मलाइजेशन  :-

          उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण इस (UPSSSC) PET की परीक्षा में जो कठिनाई का स्तर को सामान रखने के लिए नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था इस परीक्षा में लागू की जाएगी
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET परीक्षा का आयोजन शीघ्र से शीघ्र कराना चाहता है इसके लिए 20 अगस्त को ही इस (UPSSSC) PET परीक्षा के आयोजन करने का फैसला लिया गया|

UPSSSC PET के परीक्षा के बाद 25 000 से 30,000 पदों की भर्ती  :-
सूत्रों के द्वारा यह भी खबर सामने आई है की (UPSSSC) PET Exam  के आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) अक्टूबर 2021 के महीने में और भी कई भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन करा सकता है
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आयोग की मंशा बहुत ही साफ है और संभवत 25 000 से 30,000 पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर और दिसंबर में करा सकता है|

UPSSSC PET Preliminary Exam Date Announced : EXAM Date – 20/08/2021