Apply online
UPSSSC recruitment 2021 Rojgar dhamaka
उत्तर प्रदेश सरकार का रोजगार धमाका, 50 हजार से अधिक भर्तियां
उत्तर प्रदेश सरकार दिशा निर्देश अंतर्गत 2021 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग साल 50 हजार के करीब भर्तियां निकालने की तैयारी कर रही है |अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC recruitment 2021 के पास करीब 40,000 खाली पदों का ब्यौरा विभिन्न विभागों से भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं ,और करीब अन्य विभागों से भी संभावित और संशोधित 10,000 से अधिक पदों के ब्योरे मंगाए गए हैं ,कई सालों से बेरोजगार युवकों के लिए और जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे, उम्मीदवारों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा मौका है, खाली पदों की संख्या विभाग अनुसार निम्न है..
परिवार कल्याण विभाग :- 9222
माध्यमिक शिक्षा विभाग :- 500
लेखपाल :- 7882
अन्य विभागों में लिपिक :- 7000
ग्राम विकास विभाग :- 1658
लेखा परीक्षक :- 1303
बाल विकास पुष्टाहार विभाग :- 3448
बेसिक शिक्षा विभाग :- 1055
नगर निकाय विभाग :- 383
UPSSSC recruitment 2021 :- Rojgar dhamaka
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC recruitment 2021 संभवत अप्रैल महीने में आयुक्त प्रारंभिक परीक्षा करवाने की तैयारी में लगा हुआ है ,और मुख्य परीक्षा कराने की कार्य योजना मई महीने में संभावित है| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSC recruitment 2021 सबसे पहले प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा कराएगा और इसकी तत्पश्चात भर्ती के संबंध में विज्ञापन निकालकर अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाएगा, चयन आयोग PUSSSC योग्यता के आधार पर आवेदन को स्वीकार करेगा| एक अधिकारी के मुताबिक यदि किसी अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट स्नातक या कोई टेक्निकल कोर्स किया है, तो अब भर्ती की योग्यता अनुसार पदों को ग्रुप वालों आवेदन पर विचार किया जा रहा है |अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं के तहत अलग-अलग बांटा जाएगा ऐसा करने से भर्ती प्रक्रिया काफी सहज हो जाएगी |और आवेदन कर्ताओं को और परीक्षार्थियों को भी काफी सुविधा होगी|
Also read:-