UP PET 2022 HINDI QUIZ:हिंदी भाषा का विकास

हिंदी भाषा का विकास के बारे में हम आज UP PET 2022 HINDI QUIZ: हिंदी भाषा का विकास में 30 प्रश्न का अवलोकन करने का प्रयास करना है

भाषा की परिभाषा से भाषा शब्द का निर्माण संस्कृत की भाष धातु से हुआ है । इस धातु का अर्थ है , वाणी की अभिव्यक्ति । भाषा के माध् भाष व्यक्ताया वाचि जिसका अर्थ है मुनष्य की व्यक्त वाणी ही भाषा है ।

इसी प्रकार भाषा के माध्यम से व्यक्त भावों एवं विचारों को ग्रहण भी किया जाता है । इससे स्पष्ट होता है कि भाषा सामाजिक मनुष्यों के बीच भावों तथा विचारों के पारस्परिक आदान – प्रदान का एक सार्थक माध्यम है ।

1 . भाषा सीमित और व्यक्त ध्वनियों का नाम है , जिन्हें हम अभिव्यक्ति के लिए संगठित करते हैं । क्रोचे

3. इसी सन्दर्भ में कुछ विशिष्ट भाषा – वैज्ञानिकों द्वारा दी गई परिभाषाओं से भाषा का स्वरूप और स्पष्ट हो जाता है और के बीच वस्तुओं के विषय में अपनी इच्छा और मति का आदान – प्रदान करने के लिए व्यक्त ध्वनि सकेतों का जो व्यवहार होता है , उसे भाषा कहते हैं । डा ० श्यामसुन्दर दास

4. जिन ध्वनि चिह्नों द्वारा मनुष्य परस्पर विचार – विनिमय करता है , उसको समष्टि रूप से भाषा कहते हैं । डा ० बाबू राम सक्सेना

5 .उच्चरित ध्वनि सकेतों की सहायता से भाव या विचार की पूर्ण अथवा जिसकी सहायता से मनुष्य परस्पर विचार – विनिमय या सहयोग करते हैं , उस यादृच्छिक रूढ ध्वनि – संकेत की प्रणाली को भाषा कहते हैं । आचार्य देवेन्द्र नाथ शर्मा

6.भाषा मनुष्यों की उस चेष्टा या व्यापार को कहते हैं , जिससे मनुष्य अपने उच्चारणोपयोगी शरीर – अवयवों से उच्चरित किए गए वर्णनात्मक या व्यक्त शब्दों द्वारा अपने विचारों को प्रकट करते हैं ।

7 . डा ० मंगलदेव शास्त्री भाषा उच्चारण अवयवों से उच्चरित प्रायः यादृच्छिक ध्वनि प्रतीकों की वह व्यवस्था है , जिसके द्वारा किसी भाषा समाज के लोग आपस में विचारों का आदान – प्रदान करते डॉ भोलानाथ तिवारी

Contents hide

Q 1.हिन्दी किस भाषा परिवार की भाषा है ? 

  • ( A ) भारोपीय
  • ( B ) द्रविड़ 
  • ( C ) आस्ट्रिक
  • ( D ) चीनी तिब्बती 

भारोपीय

Q.2 भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है ? 

  • ( A ) हिन्दी
  • ( B ) संस्कृत 
  • ( C ) तमिल
  • ( D ) उर्दू 

हिन्दी

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ? 

  • ( A ) कन्नौजी
  • ( B ) बांगरू
  • ( C ) अवधी
  • ( D ) तेलुगू 

तेलुगू

Q.4 हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?

  • ( A ) अपभ्रंश से
  • ( B ) लौकिक संस्कृत से
  • ( C ) पालि प्राकृत से
  • ( D ) वैदिक संस्कृत से

अपभ्रंश से

Q.5 हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ व्रजभाषा ‘ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ? 

  • ( A ) राजभाषा
  • ( B ) तकनीकी भाषा
  • ( C ) राष्ट्रभाषा 
  • ( D ) काव्यभाषा.

राजभाषा

Q.6 ‘ ब्रजबुलि ‘ नाम से जानी जाती है—  

  • ( A ) पंजाबी 
  • ( B ) मराठी
  • ( C ) गुजराती
  • ( D ) पुरानी बांग्ला

पुरानी बांग्ला

Q.7  ‘ ढुंढाड़ी ‘ बोली है  

  • ( A ) पश्चिमी राजस्थान की
  • ( B ) पूर्वी राजस्थान की 
  • ( C ) दक्षिणी राजस्थान की
  • ( D ) उत्तरी राजस्थान की

पूर्वी राजस्थान की

Q.8 भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ? 

  • ( A ) राजभाषा
  • ( B ) राष्ट्रभाषा
  • ( C ) विभाषा
  • ( D ) तकनीकी भाषा

राजभाषा

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सी भाषा देवनागरी लिपि में लिखी जाती है ?

  • ( A ) गुजराती
  • ( B ) उड़िया
  • ( C ) मराठी
  • ( D ) सिंधी

मराठी

Q.10  एक मनई के दुइ बेटवे रहिन । ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस – दादा धन मों जवन हमर हींसा लागत होय तवन हमका दै द । ” यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?

  • ( A ) भोजपुरी
  • ( B ) कन्नौजी
  • ( C ) अवधी 
  • ( D ) खड़ी बोली

 

अवधी

Q.11 निम्नलिखित में कौन – सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?

  • ( A ) खड़ी बोली
  • ( B ) ब्रजभाषा 
  • ( C ) अवधी
  • ( D ) पालि  

मैसूर

Q.12 भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ? 

  • ( A ) शारदा लिपि
  • ( B ) खरोष्ठी लिपि 
  • ( C ) कुटिल लिपि
  • ( D ) ब्राह्मी लिपि

ब्राह्मी लिपि

Q.13 हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

  • ( A ) गुरुमुखी
  • ( B ) ब्राह्मी
  • ( C ) देवनागरी
  • ( D ) सौराष्ट्री 

देवनागरी

Q.14 वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है ?

  • ( A ) अवधी
  • ( B ) ब्रजभाषा
  • ( C ) खड़ी बोली 
  • ( D ) देवनागरी

खड़ी बोली

Q.15 हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है

  • ( A ) पूर्वी हिन्दी
  • ( B ) पश्चिमी हिन्दी
  • ( C ) पहाड़ी हिन्दी
  • ( D ) राजस्थानी हिन्दी

पूर्वी हिन्दी

UP PET Quiz 2022

Q.16 निम्नलिखित में से कौन – सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?

  • ( A ) बुन्देली
  • ( B ) ब्रज
  • ( C ) कन्नौजी
  • ( D ) बघेली 

बघेली

Q.17 भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ? 

  • ( A ) 343-351 तक
  • ( B ) 434-315 तक
  • ( C ) 443-135 
  • ( D ) 334-153

343-351 तक

Q.18 निम्नलिखित में से कौन – सा दूसरा प्रांत था , जिसने सहायक संधि को स्वीकार किया था ? 

  • अवध
  • मैसूर 
  • पूना
  • तंजौर

मैसूर

Q. हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन – सा है ?

  • ( A ) प्रालि प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी 
  • ( b ) प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी – पालि 
  • ( C ) अपभ्रंश – पालि – प्राकृत – हिन्दी
  • ( D ) हिन्दी – पालि – अपभ्रंश – प्राकृत 

प्रालि प्राकृत – अपभ्रंश – हिन्दी

Q.20 संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ? 

  • ( A ) संघ की राजभाषा
  • ( B ) उच्चतम न्यायालय की भाषा
  • ( C ) पत्राचार की भाषा
  • ( D ) हिन्दी के विकास के लिए निदेश

हिन्दी के विकास के लिए निदेश

Q.21  ‘ ब्रजभाषा ‘ है 

  • ( A ) पूर्वी हिन्दी
  • ( B ) पश्चिमी हिन्दी
  • ( c ) बिहारी हिन्दी
  • ( D ) पहाड़ी हिन्दी

पश्चिमी हिन्दी

Q.22  ‘ मगही ‘ किस उपभाषा की बोली है ? 

  • ( A ) राजस्थानी
  • ( B ) पश्चिमी हिन्दी
  • ( C ) पूर्वी हिन्दी
  • ( D ) बिहारी

बिहारी

Q.23  हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ? 

  • ( A ) मागधी
  • ( B ) अर्द्धमागधी 
  • ( C ) शौरसेनी
  • ( D ) ब्राचड़

शौरसेनी

Q.24 भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई ।

  • ( A ) 1952 ई ० में
  • ( B ) 1953 ई ० में
  • ( C ) 1954 ई 
  • ( D ) 1956 ई 

1956 ई0

Q.25 भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?

  • ( A ) पंजाब
  • ( B ) जम्मू – कश्मीर
  • ( C ) राजस्थान
  • ( D ) आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश

Q.26  किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया  गया ?

  • ( A ) 15 अगस्त , 1947 ई ०
  • ( B ) 26 जनवरी , 1950 ई ०
  • ( C ) 14 सितम्बर , 1949 ई ० 
  • ( D ) 14 सितम्बर , 1950 ई ०

14 सितम्बर , 1949 ई

Q.27 ‘ बघेली ‘ बोली का संबंध किस उपभाषा से है ? 

  • ( A ) राजस्थानी
  • ( B ) पूर्वी हिन्दी
  • ( C ) बिहारी
  • ( D ) पश्चिमी हिन्दी

पूर्वी हिन्दी

Q.28 वर्ष 1955 ई ० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे

  • ( A ) बी ० जी ० खेर 
  • ( B ) सुनीति कुमार चटर्जी 
  • ( C ) जी ० बी ० पंत 
  • ( D ) पी ० सुब्बोरोयान 

बी ० जी ० खेर

Q.29 भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है—  

  • 14
  • 15
  • 18
  • 22

22

Q.30 हिन्दी की आदि जननी है— 

  • ( A ) संस्कृत
  • ( B ) पालि 
  • ( C ) प्राकृत
  • ( D ) अपभ्रंश

अपभ्रंश

Latest Govt Jobs Notifications
HTET Haryana TET 1 To 5 And 6 To 8 Form Online 2022TGT Teacher Samagra Shiksha,Chandigarh Recruitment 2022
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्तीBHEL Engineer Executive Trai3nee Apply Online 2022
UPRVUNL Computer Assistant Online Form 2022FIC Non-Executives Jobs Online Form 2022
FCI Manager Recruitment 2022Army School TGT PGT Teacher Online Form 2022
DRDO Technician Assistant Recruitment 2022ARMY 10+2 TECHNICAL ENTRY SCHEME 48 Online Form 2022
RHC Junior Clerk II Judicial Assistant Online Form 2022UPPCL Executive Assistant Online Form 2022
Jharkhand JSSC PGT Teacher Online Form 2022BSF Head Constable RO & RM Recruitment 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *