हिंदी भाषा का विकास के बारे में हम आज UP PET 2022 HISTORY QUIZ:क्रांतिकारी आंदोलन तथा उग्रराष्ट्रवाद का उदय में 50 प्रश्न का अवलोकन करने का प्रयास करना है
डॉ ० सत सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जेनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलवायी । सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इसमे 379 व्यक्ति एवं कांग्रेस समिति के अनुसार जगभग 1000 व्यक्ति मारे गए । गाधीजी ने 1918 ई ० में गुजरात के खेड़ा जिले में कर नहीं आन्दोडन चलाया । 19 मार्च , 1919 ई ० को रौलट ऐक्ट लागू किया गया ।
इसके अनुसार किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था , परन्तु उसके विरूद्ध न कोई अपील , न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था । जालियांवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने 19 अक्टूबर 1919 ई ० में लाई हंटर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया ।
इसमें पाँच अंग्रेज एवं तीन भारतीय सर चिमन लाल सीतलवाड , साहबजादा सुल्तान अहमद एवं जगत नारायण ) सदस्य थे । UP PET 2022 HISTORY QUIZ काँग्रेस ने जालियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए मदन मोहन मालवीय के नेतृत्व में एक आयोग नियुक्त किया ।
इसके अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी थे जालियाँवाला बाग कभी जल्ली नामक व्यक्ति की संपत्ति जालियाँवाला बाग हत्याकांड में हंसराज नामक भारतीय ने डायर का सहयोग किया था । शकरन नायर ने जालियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।
जालियाँवाला बाग हत्या काड के विरोध में महात्मा गाँधी ने ‘ कैंसर ए – हिन्दु ‘ की उपाधि , जमनालाल बजाज ने राय बहादुर की उपाधि एवं रवीन्द्र नाथ टैगोर ने ‘ सर ‘ की उपाधि वापस लौटा दी ।
- ( A ) वी डी सावरकर
- ( B ) प्रफुल्ल चाकी
- ( C ) सचिन सान्याल
- ( D ) रास बिहारी बोस
वी डी सावरकर
Q.2 महाराष्ट्र में 1900 में विनायक दामोदर सावरकर द्वारा स्थापित गुप्त समाज को कहा जाता था ?
- ( A ) अनुशीलन समिति
- ( B ) मित्र मेला
- ( C ) डेक्कन शिक्षा समाज
- ( D ) सत्य शोधक समाज
मित्र मेला
Q.3 स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह , सुखदेव और राजगुरु को ……..में फांसी की सजा दी गई थी ।
- ( A ) 1929
- ( B ) 1931
- ( C ) 1934
- ( D ) 1939
1931
Q.4 18 अप्रैल , 1930 को हुई चिट्टग्राम शस्त्रागार छापे की घटना का नेतृत्व ने किया था , जिसमें क्रांतिकारियों ने डंपारा में स्थित पुलिस शस्त्रागार पर कब्जा कर लिया था ।
- ( A ) चित्तरंजन दास
- ( B ) गणेश घोष
- ( C ) बाघा जतिन
- ( D ) उल्लासकर दत्ता
गणेश घोष
Q.5 खुदीराम बोस को ब्रिटिश न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के प्रयास के लिए फांसी दी गई थी ।
- ( A ) किंग्सफोर्ड
- ( B ) शोर
- ( C ) क्लार्क की हत्या
- ( D ) चार्लो.
किंग्सफोर्ड
Q.6 1908 में , खुदीराम बोस और चाकी ने मुजफ्फरपुर किस ब्रिटिश जन पर बम मारा एवं उसे मारने का प्रयास किया जो पहले कलकत्ता के मुख्य प्रेसिडेन्सी मजिस्ट्रेट थे ?
( a ) कर्जन वाइली
( B ) किंग्सफोर्ड
( C ) जॉन मॉले
( d ) लॉर्ड कर्जन
किंग्सफोर्ड
Q.7 गदर क्रांति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था ?
( a ) प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना
( b ) करतार सिंह सराभा को फांसी देना
( c ) कामागाटामास घटना
( d ) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी
प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना
Q.8 काकोरी षड्यंत्र ‘ केस किस वर्ष में हुआ था ?
( a ) 1920 मे
( b ) 1925 में
(c) 1930 मे
(d) 1935 मे
1925 में
Q.9 गदर आंदोलन के नेता कौन थे ?
( a ) हरदयाल
( b ) भगत सिंह
( c ) मैडम कामा
( d ) श्यामजी कृष्ण वर्मा .
हरदयाल
Q.10 निम्न में से किस शहर में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस द्वारा घिर जाने पर खुद को गोली मार ली थी ?
( a ) भोपाल
( b ) इलाहाबाद
( c ) कानपुर
( d ) जबलपुर
इलाहाबाद
Q.11 निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में क्रांतिकारी नेता नहीं थे ?
( a ) चंद्रशेखर आजाद
( b ) सूर्य सेन
( c ) भगत सिंह
( d ) गोपाल कृष्ण गोखले
गोपाल कृष्ण गोखले
Q.12 ‘ इंकलाब जिंदाबाद ‘ का नारा किसने दिया ?
( a ) चंद्रशेखर आजाद
( B ) सुभाष चंद्र बोस
( C ) भगत सिंह
( d ) जवाहरलाल नेहरू
भगत सिंह
Q.13 इंकलाब जिंदाबाद ‘ का नारा किसने लिखा था ?
( a ) चंद्रशेखर आजाद
( b ) महात्मा गांधी
( c ) हसरत मोहानी
( d ) लोकमान्य तिलक
हसरत मोहानी
Q.14 भारत के भीतर और बाहर दोनों में क्रांतिकारी की सक्रिय भूमिका निमाने वाले एकमात्र भारतीय राजकुमार कौन थे ?
( a ) राजा कुंवर सिंह
( b ) राजा महेंद्र प्रताप
( C ) छत्रपतिसाहू
( d ) नाना साहेब
राजा महेंद्र प्रताप
Q.15 निम्नलिखित का मिलान करें
I राम प्रसाद बिस्मिल । लाहौर षड्यंत्र
II सूर्य सेन 2. काकोरी षड्यंत्र मामला
III अरबिन्दो घोष 3. चटगांव शस्त्रागार
IV . भगत सिंह 4. अलीपुर बम मामला
( a ) 141-2III – 3 IV – 1
( b ) 1-211-3 III 4 INVI
( c ) 1-3114III – 1 IV – 2
( d ) 14I1-1 111-2IV
1-211-3 III 4-IV-I
UP PET Quiz 2022
Q.16 अपराधियों के रूप में नहीं , बल्कि राजनैतिक बंदियों के रूप में इलाज की मांग करते हुए किस क्रांतिकारी की जेल में 64 दिन उपवास के बाद मृत्यु हो गई ?
( a ) जतिन दास
( b ) अनन्त गुप्ता
( c ) पुलिन दास
( d ) विनय बोस
जतिन दास
Q.17 …………में विश्व धर्म संसद ( 1893 ) में स्वामी विवेकानंद ने हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से बताया ।
( A ) न्यूयॉर्क
( B ) शिकागो
( C ) वॉशिंगटन डी . सी .
( D ) लॉस एंजिल्स
शिकागो
Q.18 निम्नलिखित में से कौन – सा अधिनियम मान्टेग्यू – चेम्सफोर्ड रिपोर्ट पर आधारित था ?
( a ) भारत सरकार अधिनियम , 1892
( b ) भारत सरकार अधिनियम , 1909
( c ) भारत सरकार अधिनियम , 1919
( d ) भारत सरकार अधिनियम , 1935
भारत सरकार अधिनियम , 1919
Q .19 किस आंदोलन के लिए महात्मा गांधी द्वारा ‘ करो या मरो ‘ का नारा दिया गया था ?
( a ) असहयोग आंदोलन
( b ) भारत छोड़ो आंदोलन
( c ) सविनय अवज्ञा आंदोलन
( d ) खिलाफत आंदोलन
भारत छोड़ो आंदोलन
Q.20 भारत छोड़ो आंदोलन या ‘ अगस्त आंदोलन ‘ , 8 अगस्त , 1942 को महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सत्र में चलाया गया एक आंदोलन था ।
( a ) सूरत
( b ) मुंबई
( c ) भोपाल
( d ) उज्जैन
मुंबई
Q.21 गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू किया था ?
( a ) 1940
( b ) 1942
( c ) 1945
( d ) 1946
1942
Q.22 निम्नलिखित में से किसको ‘ लोकनायक के रूप में जाना जाता था ?
( a ) सी.एफ. एन्ड्रयूज
( b ) जयप्रकाश नारायण
( c ) चित्तरंजन दास
( d ) आशुतोष मुखर्जी
जयप्रकाश नारायण
Q.23 निम्नलिखित में से किस नेता को नेताजी कहा जाता था ?
( a ) सुभाष चंद्र बोस
( b ) गोपाल कृष्ण गोखले
( c ) मोहम्मद अली जिन्ना
( d ) महात्मा गांधी
सुभाष चंद्र बोस
Q.24 युवा कल्याण एवं विकास दल किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गांधी को पहली बार ‘ राष्ट्रपिता ‘ कहकर संबोधित किया था ?
( a ) जवाहरलाल नेहरू
( b ) सुभाष चंद्र बोस
( c ) सरोजिनी नायडू
( d ) चंद्रशेखर आजाद
सुभाष चंद्र बोस
Q.25 महात्मा गांधी को ‘ राष्ट्रपिता ‘ कहकर संबोधित करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
( a ) सरदार पटेल
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( c ) सुभाष चंद्र बोस
( d ) लाला लाजपत राय
सुभाष चंद्र बोस
Q.26 महात्मा गांधी को ‘ राष्ट्रपिता ‘ के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था ?
( a ) सरदार पटेल
( b ) जवाहरलाल नेहरू
( C ) सुभाष चंद्र बोस
( d ) बाल गंगाधर तिलक
सुभाष चंद्र बोस
Q.27 नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद सरकार की स्थापना कब की ?
( a ) जुलाई , 1943
( b ) सितंबर , 1943
( C ) अक्टूबर , 1943
( d ) दिसंबर 1943
अक्टूबर , 1943
Q.28निम्नलिखित में से किसे शेर – ए – बलिया नाम से जाना जाता था ?
( a ) भगत सिंह
( b ) चंद्रशेखर आजाद
( c ) चित्तू पांडे
( d ) मंगल पांडे
चित्तू पांडे
Q.29.अनुभवी स्वतंत्रता सेनानी , लेखक और शिक्षाविद् के . एम . मुंशी ने निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना की थी ?
( a ) थियोसोफिकल सोसाइटी
( b ) भारतीय विद्या भवन
( C ) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
( d ) इंडियन स्कूल ऑफ माइस
भारतीय विद्या भवन
Q.30 बाल विवाह अवरोध अधिनियम , 1929 को निम्नलिखित किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
( a ) शारदा अधिनियम
( b ) विजयलक्ष्मी पंडित अधिनियम
( c )नायडू अधिनियम
( d ) नानावती अधिनियम
शारदा अधिनियम
Q 31.भारतीय तिरंगे ( तिरंगा ) ध्वज में अशोक चक्र का रंग कौन – सा है ।
( a ) बैंगनी
( b ) मजेटा
( c ) गहरा नीला
( d ) काला
गहरा नीला
Q.32. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश मिशन / योजना ने पाकिस्तान की मांग को अमान्य कर दिया था ?
( a ) क्रिप्स मिशन
( b ) वेवेल प्लान
( C ) कैबिनेट मिशन
( d ) माउंटबेटन प्लान
कैबिनेट मिशन
Q.33.1764 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित भारत का पहला डाकघर निम्नलिखित में से किस स्थान पर था ?
( a ) सिक्किम
( b ) कलकत्ता (कोलकाता)
( c ) मद्रास ( अब चेन्नई )
( d ) बॉम्बे ( अब मुंबई )
कलकत्ता (कोलकाता)
Q.34 . 1927 में , महाराष्ट्र में महाड़ सत्याग्रह किसने आरंभ किया था ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) सरदार वल्लभभाई पटेल
( c ) डॉ . बी . आर अंबेडकर
( d ) ज्योतिबा फुले
डॉ . बी . आर अंबेडकर
Q.35.रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस नरसंहार के विरोध में नाइटहुड की उपाधि लौटा दी ?
( a ) जलियांवाला बाग नरसंहार
( b ) खिलाफत आंदोलन
( c ) सैनिक विद्रोह
( d ) असहयोग आंदोलन
जलियांवाला बाग नरसंहार
Q.36. किस स्वतंत्रता सेनानी को लोकमान्य की मानद उपाधि दी गई ?
( a ) लाला लाजपत राय
( b ) दादाभाई नौरोजी
( C ) बाल गंगाधर तिलक
( d ) राजेंद्र प्रसाद
बाल गंगाधर तिलक
Q.37.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
( a ) सैय्यद अहमद खान
( b ) मोहम्मद अली जौहर
( c ) मुहम्मद इकबाल
( d ) सैय्यद अमीर अली
सैय्यद अहमद खान
Q.38. मुस्लिम लीग के लाहौर सत्र में पाकिस्तान की मांग की गई थी ।
( a ) 1932
( b ) 1936
( c ) 1940
( d ) 1942
1940
Q.39. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की ?
( a ) रवींद्रनाथ टैगोर
( b ) गणेश शंकर विद्यार्थी
( c ) गोविंद वल्लभ पंत
( d ) मदन मोहन मालवीय
मदन मोहन मालवीय
Q.40. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1932 में ग्रेट ब्रिटेन के किस प्रधानमंत्री ने सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की थी ?
( a ) स्टेनली बाल्डविन
( b ) दिल चेम्बरलेन
( c ) विस्टन चर्चिल
( d ) जेम्स रैम्से मैकडोनॉल्ड्स
जेम्स रैम्से मैकडोनॉल्ड्स
Q.41. 1866 में भारत के संदर्भ में चर्चा करने और भारतीय कल्याण को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश सार्वजनिक अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का आयोजन किसने किया ?
( a ) दादाभाई नौरोजी
( b ) महात्मा गांधी
( c ) बिपिन चंद्र
( d ) जवाहरलाल नेहरू
दादाभाई नौरोजी
Q.42. रासबिहारी बोस द्वारा संगठित भारतीय स्वतंत्रता लीग किस संगठन का एक अग्रदूत था ?
( a ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
( b ) भारतीय राष्ट्रीय फौज
( c ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
( d ) मुस्लिम लीग
भारतीय राष्ट्रीय फौज
Q.43 . सुधारों के लिए आंदोलन शुरू भारत में राजनीतिक करने वाले पहले भारतीय नेता थे ।
( a ) सुब्रमण्यम अय्यर
( b ) राजा राममोहन राय
( c ) आनंद चारलू
( d ) महात्मा गांधी
राजा राममोहन राय
Q.44. नेतृत्व का कौन – सा सिद्धांत संपूर्ण व वैज्ञानिक माना जाता है ?
( a ) स्थिति का सिद्धांत
( b ) बहुकारक का सिद्धांत
( c ) व्यक्तिगत गुणों व स्थिति का सिद्धांत
( d ) आनुवांशिक सिद्धांत
बहुकारक का सिद्धांत
Q.45. 16 अगस्त , 1946 को प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस ‘ मनाया गया –
( a ) ईसाई लीग द्वारा
( b ) सिख लीग द्वारा
( c ) हिंदू लीग द्वारा
( d ) मुस्लिम लीग द्वारा
मुस्लिम लीग द्वारा
UP PET Quiz 2022
Q.46.प्रथम विश्व युद्ध कब समाप्त हुआ था ?
( a ) 28 जुलाई , 1914
( b ) 16 दिसंबर , 1915
( C ) 11 नवंबर 1918
( d ) 22 अप्रैल , 1919
11 नवंबर 1918
Q.47. संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस वर्ष दूसरे विश्व युद्ध में प्रवेश किया था ?
( a ) 1939
( b ) 1941
(c ) 1942
( d ) 1943
1941
Q.48. भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा पाकिस्तान से हाजीपीर की लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
( a ) 1965
( b ) 1971
( c ) 1947
( d ) 1962
1965
Q .49. नई दिल्ली का मुख्य वास्तुविद एवं डिजाइनर कौन था ?
( a ) धनपत राय चौधरी
( b ) ली कोर्बुजीयर
( c ) एडविन लुटियंस
( d ) इनमें से कोई नहीं
एडविन लुटियंस
Q.50. किस वर्ष भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली हुई ?
( a ) 1905
( b ) 1909
( c ) 1910
( d ) 1911
1911